Columbus

Women’s World Cup 2025: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, रुबया का शानदार अर्धशतक

Women’s World Cup 2025: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, रुबया का शानदार अर्धशतक

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के लिए शानदार रही। टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात देकर मजबूत आगाज किया। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: बांग्लादेश ने महिला वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को मात दी। गुरुवार को खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया और पाकिस्तान की पूरी टीम को 38.3 ओवर में मात्र 129 रन पर ढेर कर दिया। 20 साल की तेज गेंदबाज मारूफा अख्तर ने 31 रन देकर दो विकेट झटके। 

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 31.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 131 रन बना लिए। बल्लेबाज रुबया हैदर ने 54 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सात विकेट से जीत दिलाई और टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत सुनिश्चित की।

पाकिस्तान की पारी ध्वस्त

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 38.3 ओवर में महज 129 रन पर ढेर हो गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में उसके दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। तेज गेंदबाज मारूफा अख्तर ने ओपनिंग ओवर में ही ओमाइमा सोहेल और सिदरा अमीन को शून्य पर आउट करके पाकिस्तान को करारा झटका दिया। इसके बाद पाकिस्तानी टीम दबाव से कभी बाहर नहीं निकल सकी।

पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन रमीन शमीम (23) और मुनीबा अली (17) ने बनाए, लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल सकीं। पाकिस्तान का स्कोर 14वें ओवर में चार विकेट पर 47 रन हो चुका था। इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 129 रन पर सिमट गई।

बांग्लादेश के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

बांग्लादेश की गेंदबाजी का कमाल पूरे मैच में देखने को मिला। 20 वर्षीय तेज गेंदबाज मारूफा अख्तर ने 31 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके। वहीं बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर ने मुनीबा अली और रमीन शमीम को आउट कर पाकिस्तान की पारी पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया। इसके अलावा अन्य गेंदबाजों ने भी अनुशासित गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को खुलकर रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों की कमजोर बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पूरी पारी में सिर्फ 14 चौके लगे, जिनमें से 4 पावरप्ले के दौरान आए। इसके अलावा नशरा संधू हिटविकेट आउट हो गईं, जो महिला क्रिकेट इतिहास में एक दुर्लभ घटना है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम

130 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। टीम ने महज 7 रन पर फरगाना हक का विकेट गंवा दिया। इसके बाद 35 रन पर दूसरा झटका भी लगा। हालांकि, इसके बाद रुबया हैदर और कप्तान निगार सुल्ताना ने पारी संभाल ली। हैदर और सुल्ताना के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई, जिसने मैच को पूरी तरह बांग्लादेश की झोली में डाल दिया। कप्तान सुल्ताना ने 23 रन बनाए, जबकि रुबया हैदर ने जिम्मेदाराना बल्लेबाजी करते हुए 54 रनों की नाबाद पारी खेली।

मैच के अंतिम क्षणों में सोभना मोस्टारी ने भी नाबाद 24 रन जोड़ते हुए टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया। बांग्लादेश ने 31.1 ओवर में 131 रन बनाकर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

Leave a comment