5 अक्टूबर को कोलंबो में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के महामुकाबले से पहले भारतीय महिला टीम ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान की खिलाड़ियों से टॉस या मैच के दौरान हाथ नहीं मिलाएगी। यह निर्णय एशिया कप में अपनाई गई नीति का ही पालन है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: दुबई में एशिया कप के दौरान भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की तरह ही हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम भी पांच अक्टूबर को कोलंबो में होने वाले महिला विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान की खिलाड़ी टीम से हाथ मिलाने की परंपरा नहीं अपनाएगी। भारत-पाक क्रिकेट संबंध इस समय सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, बोर्ड सरकार के निर्देशों के अनुसार ही काम करेगा।
इसका मतलब है कि टॉस के समय हाथ मिलाने की कोई परंपरा नहीं होगी, मैच रेफरी के साथ कोई फोटोशूट नहीं होगा और खेल के अंत में भी हाथ मिलाने की कोई नीति नहीं अपनाई जाएगी।
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंध
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंध इन दिनों सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि टॉस के समय किसी भी प्रकार का हैंडशेक या फोटोशूट नहीं होगा। मैच के अंत में भी हाथ मिलाने की कोई परंपरा नहीं अपनाई जाएगी। बीसीसीआई सूत्रों ने बताया, महिला टीम उसी नीति का पालन करेगी, जो पुरुष टीम ने एशिया कप में अपनाई थी।
टॉस और मैच के दौरान कोई पारंपरिक हैंडशेक नहीं होगा। मैच रेफरी के साथ फोटोशूट नहीं होगा और खेल खत्म होने के बाद भी दोनों टीमों के बीच कोई औपचारिक हाथ मिलाने की प्रक्रिया नहीं होगी।”
टॉस का इंतजार
5 अक्टूबर के मुकाबले में टॉस कौन करेगा, इस पर भी नजरें हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि यह किसी तटस्थ देश के पूर्व खिलाड़ी या विशेषज्ञ द्वारा किया जाएगा। यह माहौल बिल्कुल अलग होगा, जैसा कि न्यूजीलैंड में 2022 के वनडे वर्ल्ड कप में देखा गया था। उस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी बिस्माह मारूफ की बेटी के साथ बातचीत करते और फोटो लेते नजर आए थे, लेकिन इस बार हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना के बीच कोई सामान्य बातचीत होने की संभावना नहीं है।
भारतीय महिला टीम ने इस वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। भारत ने डीएलएस मेथड के तहत श्रीलंका को 59 रन से मात दी। भारत ने 47 ओवर में श्रीलंका के सामने 270 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में श्रीलंका की टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट हो गई।