17 अप्रैल को मार्केट में तेजी के बीच एक्सपर्ट ने भारती एयरटेल, फेडरल बैंक और गेल इंडिया में निवेश की सलाह दी है। टारगेट और स्टॉपलॉस भी तय किए।
Stocks MarketToday: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार, 17 अप्रैल को पॉजिटिव सेंटिमेंट देखने को मिला, जहां निफ्टी इंडेक्स लगभग आधा प्रतिशत चढ़कर 23,437.20 पर बंद हुआ। सेक्टोरल फ्रंट पर बैंकिंग, एनर्जी और एफएमसीजी सेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि ऑटो और फार्मा शेयरों में थोड़ी सुस्ती दिखी।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजित मिश्रा ने बताया कि बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में तेजी की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने Bharti Airtel, Federal Bank और GAIL को 17 अप्रैल के लिए टॉप पिक्स के तौर पर चुना है।
1. Bharti Airtel Limited
CMP: ₹1,822.60
Buy Range: मौजूदा स्तर पर खरीदारी की सलाह
Target Price: ₹1,950
Stop Loss: ₹1,760
Airtel ने हाल ही में ₹1,540–₹1,750 के दायरे से ऊपर ब्रेकआउट दिया है। यह स्टॉक लंबे समय से अपने 200-Days EMA के ऊपर बना हुआ है, जो इसकी मजबूती को दर्शाता है। यह ब्रेकआउट निवेशकों के लिए एक पॉजिटिव सिग्नल है।
2. Federal Bank Limited
CMP: ₹194.92
Buy Range: मौजूदा स्तर पर खरीदारी करें
Target Price: ₹207
Stop Loss: ₹188
Federal Bank में प्रमुख मूविंग एवरेज और RSI में पॉजिटिव क्रॉसओवर के कारण बुलिश ट्रेंड बनता दिख रहा है। बैंकिंग सेक्टर की मजबूती और तकनीकी संकेतकों के सपोर्ट से यह एक आकर्षक विकल्प है।
3. GAIL (India) Limited
CMP: ₹184.70
Buy Range: वर्तमान प्राइस पर खरीदें
Target Price: ₹199
Stop Loss: ₹176
GAIL ने इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न बनाते हुए बुलिश ट्रेंड का संकेत दिया है। हाल की रैली में वॉल्यूम का मजबूत सपोर्ट इसकी तेजी को पुष्ट करता है। यह रिवर्सल पैटर्न निवेशकों के लिए लॉन्ग पोजीशन का अवसर देता है।
निफ्टी आउटलुक
Nifty अगर 23,400 के ऊपर टिकता है तो इसमें आगे चलकर 23,800 तक की रैली देखी जा सकती है। ट्रेडर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने पोजीशन्स को सेक्टर परफॉर्मेंस के हिसाब से एडजस्ट करें।
(डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Ajit Mishra (Religare Broking) के विश्लेषण पर आधारित है। इसमें दिए गए विचार और सलाह पूरी तरह व्यक्तिगत हैं। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।)