Columbus

Atishi Press Conference: दिल्ली में बीजेपी की सरकार पर आतिशी का वार – "अराजकता फैलाई जा रही"

Atishi Press Conference: दिल्ली में बीजेपी की सरकार पर आतिशी का वार –
अंतिम अपडेट: 13-02-2025

आतिशी ने बीजेपी सरकार पर बिजली कटौती को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोग इन्वर्टर खरीदने को मजबूर हैं और तीन दिन में ही समझ गए कि बीजेपी से दिल्ली नहीं संभल रही।

Atishi Press Conference: दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली बार आम आदमी पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिजली कटौती को लेकर गंभीर सवाल उठाए और दावा किया कि राजधानी में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

दिल्ली के कई इलाकों में लगातार हो रही बिजली कटौती

आतिशी ने कहा कि बीते तीन दिनों से दिल्ली के कई इलाकों में लंबे समय तक बिजली कटौती हो रही है। उन्होंने बताया कि मोहन गार्डन, सनलाइट कॉलोनी, राधेपुर, विकासपुरी, आनंद परबत, मलकागंज, तिलक नगर, उत्तमनगर, विकास नगर एक्सटेंशन सहित कई इलाकों में लोगों को घंटों तक बिजली नहीं मिल रही।

उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर लोग शिकायत कर रहे हैं कि संगम विहार में 6 घंटे तक बिजली नहीं थी। बीएसईएस और टाटा पावर की ऑनलाइन शिकायतों के डेटा के आधार पर आतिशी ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार 24 घंटे बिजली आपूर्ति की निगरानी करती थी, लेकिन अब बीजेपी के शासन में यह व्यवस्था ठप हो गई है।

इन्वर्टर खरीदने को मजबूर लोग

आतिशी ने कहा कि बीजेपी सरकार के आते ही दिल्ली की जनता बिजली संकट से परेशान हो गई है। लोग इन्वर्टर खरीदने के लिए मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा, "तीन दिन में ही लोगों को समझ आ गया कि शायद हमसे गलती हो गई है। बीजेपी से दिल्ली की सरकार नहीं चला सकती।"

दिल्ली को यूपी बनाने का आरोप

आतिशी ने कहा कि बीजेपी सरकार दिल्ली को यूपी की तरह बना रही है, जहां बिजली संकट आम बात है। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान बिजली कटौती की समस्या नहीं थी, लेकिन बीजेपी आते ही हालात बिगड़ने लगे हैं। उन्होंने सवाल किया कि अगर तीन दिनों में ही यह हाल है तो आने वाले दिनों में क्या होगा?

बीजेपी सरकार पर कसा तंज

आतिशी ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद बिजली संकट, प्रशासनिक लापरवाही और बदहाल व्यवस्था का नजारा साफ दिखने लगा है। उन्होंने बीजेपी से सवाल किया कि आखिर जनता को 24 घंटे बिजली देने की गारंटी कब पूरी होगी? उन्होंने मांग की कि दिल्ली में तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल की जाए और लगातार हो रही कटौती को रोका जाए।

Leave a comment