बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में आज पटना में महागठबंधन की एक अहम बैठक होने जा रही है, जो चुनावी रणनीति, सीट शेयरिंग और साझा नेतृत्व को अंतिम रूप देने की दिशा में निर्णायक मानी जा रही है।
पटना: आज, गुरुवार दोपहर एक बजे से राजद के प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन की एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में उन प्रमुख मुद्दों पर आगे की रणनीति तय की जाएगी, जिन पर मंगलवार को नई दिल्ली में चर्चा हो चुकी है। इसके अलावा आगामी चुनावों को लेकर रणनीतिक रूपरेखा तैयार की जाएगी और कुछ ऐसे विषयों पर सहमति बनाने की कोशिश होगी, जिन पर बाद में राजद और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की मुहर लगनी है।
इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में कांग्रेस ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सहमति जता दी थी, जिसे महागठबंधन के अंदर एक बड़ी राजनीतिक मंजूरी के तौर पर देखा जा रहा है।
साझा नेतृत्व पर बनी सहमति
नई दिल्ली की बैठक में कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में तेजस्वी यादव ही महागठबंधन का चेहरा होंगे। अब पटना की बैठक का केंद्र बिंदु सीटों के बंटवारे और क्षेत्रीय दलों की अपेक्षाओं पर संतुलन बनाना है। सूत्रों के अनुसार, घटक दलों के बीच संभावित सीटों को लेकर प्रस्ताव साझा किए जाएंगे, जिन पर आगे पार्टी आलाकमान की अंतिम मुहर लगेगी। इस बैठक में सभी दलों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी की जाएगी और प्रदेश स्तरीय समन्वय तंत्र को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा होगी।
बैठक में ये नेता हो सकते हैं शामिल
राजद की ओर से वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राज्यसभा सांसद मनोज झा, रणनीतिकार संजय यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भागीदारी तय मानी जा रही है। कांग्रेस की ओर से प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार और विधानसभा में नेता डॉ. शकील अहमद बैठक में मौजूद रहेंगे।
तीनों वामपंथी दलों भाकपा, माकपा और भाकपा (माले) के प्रदेश सचिव और वरिष्ठ नेता भी चुनावी समीकरणों पर अपने विचार साझा करेंगे। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संरक्षक मुकेश सहनी की उपस्थिति तय है, जबकि रालोजपा (पशुपति पारस गुट) की ओर से भी प्रतिनिधित्व की संभावना जताई गई है।
महागठबंधन में एकजुटता की कोशिश
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बैठक बिहार में विपक्ष को एकजुट कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एक ठोस चुनौती पेश करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। वर्तमान में महागठबंधन में छह प्रमुख घटक दल शामिल हैं: राजद, कांग्रेस, भाकपा, माकपा, माले और वीआईपी। हालांकि भविष्य में और दलों के जुड़ने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं।