दिल्ली में महिला पेंशन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। बिना सत्यापन के 25 हजार अपात्र महिलाओं को पेंशन मिल रही थी, जिसे अब रोक दिया गया है।
Delhi News: दिल्ली में अकेली महिलाओं को दी जा रही पेंशन योजना में एक बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। हाल ही में हुए सत्यापन में यह सामने आया कि 25,000 से अधिक महिलाएं अपात्र होते हुए भी वर्षों से पेंशन का लाभ ले रही थीं। पूर्व सरकार के कार्यकाल में इन लाभार्थियों का समय पर सत्यापन नहीं किया गया, जिससे यह घोटाला वर्षों तक अनदेखा रहा।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने शुरू किया था सत्यापन
पिछले वर्ष अक्टूबर में महिला एवं बाल विकास विभाग ने पेंशन लाभार्थियों का सत्यापन शुरू किया। अब तक 2.28 लाख महिलाओं का डाटा जांचा गया, जिसमें से 25 हजार महिलाओं को अपात्र पाया गया है। विभाग के अनुसार, इन सभी की पेंशन पर रोक लगा दी गई है और शेष महिलाओं का सत्यापन जारी है।
किन्हें मिलती है यह पेंशन
यह योजना विधवा, तलाकशुदा या अकेली महिलाओं के लिए है, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम हो। लेकिन सत्यापन में पाया गया कि कई महिलाओं ने दूसरी शादी कर ली थी या उनकी आय तय सीमा से अधिक थी, फिर भी वे लाभ ले रही थीं।
पात्र महिलाओं को दो महीने तक नहीं मिल सकी पेंशन
अपात्र महिलाओं की पहचान की प्रक्रिया के चलते पात्र महिलाओं को भी दो महीने तक पेंशन नहीं दी जा सकी थी। अब अधिकारियों का कहना है कि पात्र लाभार्थियों को दोबारा नियमित रूप से पेंशन दी जा रही है।