Columbus

POK में लश्कर-हमास की मीटिंग का खुलासा, इजरायल ने बताया पहलगाम हमले का प्लान

POK में लश्कर-हमास की मीटिंग का खुलासा, इजरायल ने बताया पहलगाम हमले का प्लान
अंतिम अपडेट: 5 घंटा पहले

भारत में इजरायली राजदूत रुवेन अजार ने पहलगाम हमले को 2023 के हमास हमले से जोड़ा, कहा- आतंकी संगठनों में आपसी सहयोग, एजेंसियां मिलकर कर रही हैं कार्रवाई।

नई दिल्ली/श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। भारत में इजरायल के राजदूत रुवेन अजार ने इस हमले को हमास द्वारा 2023 में इजरायल में किए गए आतंकी हमले से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन अब ग्लोबल नेटवर्क के रूप में काम कर रहे हैं और एक-दूसरे से प्रेरणा लेकर हमला कर रहे हैं।

पहलगाम हमला और 2023 का हमास अटैक – क्या है समानता?

इजरायली राजदूत ने कहा कि जिस तरह हमास ने इजरायल के म्यूजिक फेस्टिवल में निर्दोष लोगों को निशाना बनाया, वैसी ही बर्बरता पहलगाम में दिखाई दी, जहां पर्यटक शांतिपूर्वक छुट्टियां मना रहे थे। उन्होंने इस हमले को "क्रूर और अस्वीकार्य" करार दिया।

POK में हुई लश्कर और हमास आतंकियों की मीटिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास से जुड़े कुछ शीर्ष आतंकी हाल ही में पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के आतंकियों से मिले थे। इस बैठक में पहलगाम समेत भारत में आतंकी गतिविधियों को लेकर प्लानिंग की गई। इजरायल के राजदूत ने इसे अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक बताया।

"आतंकी कर रहे हैं एक-दूसरे की नकल"
राजदूत अजार ने NDTV से बातचीत में कहा,

“आतंकवादी सभी स्तरों पर एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं और हमलों की प्लानिंग में एक-दूसरे की नकल कर रहे हैं। यह एक ग्लोबल पैटर्न बन चुका है।”

पाकिस्तान की भूमिका पर उठे सवाल

रुवेन अजार ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा हमास के आतंकियों को POK में बुलाना एक गंभीर और खतरनाक संकेत है। उन्होंने इसे एक अंतरराष्ट्रीय चुनौती बताया और कहा कि ऐसे संगठनों को पनाह देना वैश्विक शांति के लिए खतरा है।

भारत की कड़ी प्रतिक्रिया की सराहना

इजरायली राजदूत ने पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार द्वारा उठाए गए कड़े कदमों की प्रशंसा की। उन्होंने विशेष रूप से सिंधु जल संधि को निलंबित करना और अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद करना जैसे निर्णयों को एक मजबूत कूटनीतिक संदेश बताया।

Leave a comment