मध्य प्रदेश के दमोह में महादेव घाट पुल से बोलेरो नदी में गिर गई, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच महिलाएं और एक बच्ची भी शामिल थीं।
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। नोहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनवार मार्ग पर स्थित सिमरी गांव के पास महादेव घाट पुल से एक बोलेरो (SUV) अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस हादसे में पांच महिलाओं और एक बच्ची समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जबलपुर के बेलखेड़ा से थे सभी यात्री
जानकारी के अनुसार, सभी यात्री जबलपुर जिले के बेलखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले थे और वे कैंसर की दवा (Medicine) लेकर लौट रहे थे। बोलेरो (SUV) में करीब 12 से अधिक लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) और प्रशासनिक (Administration) टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया गया।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुआ जब बोलेरो (SUV) सिमरी के पास सुनार नदी के पुल से अचानक फिसलकर नीचे गिर गई। घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई।
मौके पर पहुंचा रेस्क्यू (Rescue) दल
घटना की जानकारी मिलते ही दमोह के कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य (Rescue Operation) तुरंत शुरू कर दिए गए। शवों को पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज जारी है।
बोलेरो में क्यों नहीं थे सुरक्षा उपाय? जांच शुरू
पुलिस ने मामले की जांच (Investigation) शुरू कर दी है। यह देखा जा रहा है कि क्या वाहन में कोई तकनीकी खराबी (Technical Fault) थी या ड्राइवर की गलती के कारण हादसा हुआ। हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था (Safety Measures) पर सवाल खड़े कर दिए हैं।