दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में बीकॉम ऑनर्स (B.Com Hons) करने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए एक बड़ा बदलाव आने वाला है। डीयू प्रशासन ने 2025 से इस प्रतिष्ठित कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं में मैथ्स (Mathematics) को अनिवार्य करने की योजना बनाई हैं।
एजुकेशन: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में बीकॉम ऑनर्स (B.Com Hons) करने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए एक बड़ा बदलाव आने वाला है। डीयू प्रशासन ने 2025 से इस प्रतिष्ठित कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं में मैथ्स (Mathematics) को अनिवार्य करने की योजना बनाई है। इसका सीधा असर उन छात्रों पर पड़ेगा जिन्होंने हाई स्कूल में मैथ्स नहीं पढ़ी हैं।
क्यों लिया गया यह फैसला?
DU के कॉमर्स डिपार्टमेंट का मानना है कि बीकॉम ऑनर्स पाठ्यक्रम में मैथ्स का महत्वपूर्ण योगदान है। विभाग के अनुसार, ऐसे कई छात्र जिन्हें स्कूल स्तर पर मैथ्स का बैकग्राउंड नहीं था, उन्हें बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसका असर उनके परीक्षा परिणामों पर भी पड़ा है। इसी वजह से यूनिवर्सिटी इस बदलाव पर विचार कर रही हैं।
इस संभावित बदलाव के खिलाफ स्टूडेंट्स और दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) ने विरोध जताया है। DUSU के अध्यक्ष रौनक खत्री ने कहा, "यह फैसला छात्रों के भविष्य पर गहरा प्रभाव डालेगा। इसे बिना पूर्व सूचना और पर्याप्त विचार-विमर्श के लागू नहीं किया जा सकता। हम इसका विरोध करेंगे।"
बीकॉम बनाम बीकॉम ऑनर्स: क्या होगा अंतर?
अगर यह बदलाव लागू होता है, तो 12वीं में मैथ्स न पढ़ने वाले छात्र बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश नहीं ले पाएंगे, लेकिन वे साधारण बीकॉम (B.Com) कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। यानी, उनके पास डीयू में प्रवेश का विकल्प रहेगा, लेकिन ऑनर्स कोर्स से वंचित रह जाएंगे। डीयू में बीकॉम ऑनर्स सहित सभी अंडरग्रैजुएट कोर्सों में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) के जरिए होगा। हालांकि, 2025 एडमिशन प्रक्रिया के लिए अभी तक आधिकारिक इन्फॉर्मेशन बुलेटिन जारी नहीं किया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता हैं।