Columbus

IPL 2025: गुजरात ने राजस्थान को 58 रन से हराया, साई सुदर्शन की तूफानी पारी

IPL 2025: गुजरात ने राजस्थान को 58 रन से हराया, साई सुदर्शन की तूफानी पारी
अंतिम अपडेट: 10-04-2025

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से करारी शिकस्त दी। साई सुदर्शन की शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ों के सटीक प्रदर्शन की बदौलत गुजरात ने यह मैच पूरी तरह अपने नाम कर लिया। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए साई सुदर्शन सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिन्होंने शानदार 82 रनों की पारी खेली और टीम की नींव मजबूत की। उनके अलावा जोस बटलर और शाहरुख खान ने भी उपयोगी पारियां खेलकर स्कोर को मजबूती दी। 

हालांकि, कप्तान शुभमन गिल इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और जल्दी आउट हो गए। राजस्थान की ओर से महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजी क्रम को थोड़ी राहत दिलाई।

शुभमन गिल फेल, सुदर्शन ने संभाली कमान

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात टाइटंस को शुरुआती झटका तब लगा जब कप्तान शुभमन गिल केवल 2 रन पर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। लेकिन इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर ने पारी को संभालते हुए 80 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। बटलर ने 26 गेंदों में 36 रन बनाए, जबकि सुदर्शन ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाते हुए 53 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

शाहरुख और तेवतिया का तूफान

बटलर के आउट होने के बाद शाहरुख खान ने मोर्चा संभाला और 20 गेंदों में 36 रन ठोकते हुए सुदर्शन के साथ 62 रनों की साझेदारी निभाई। आखिरी ओवरों में राहुल तेवतिया ने भी कमाल दिखाया और सिर्फ 12 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेलते हुए टीम को 217 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। गुजरात ने आखिरी 8 ओवरों में 107 रन बनाए, जिससे राजस्थान की राह और मुश्किल हो गई। राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि आर्चर और संदीप शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

हेटमायर का संघर्ष नहीं आया काम 

राजस्थान को 218 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही। 12 रन के भीतर यशस्वी जायसवाल (6) और नितीश राणा (1) आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। संजू सैमसन और रियान पराग ने थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन पराग (26) और फिर ध्रुव जुरेल (5) जल्दी आउट हो गए। राजस्थान की उम्मीदें शिमरोन हेटमायर पर टिकी थीं, जिन्होंने 32 गेंदों में 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया। सैमसन ने भी 41 रन बनाए, लेकिन जीत की राह पर ले जाने के लिए वो नाकाफी रहे। राजस्थान की पूरी टीम 158 रन पर सिमट गई।

इस मैच में साई सुदर्शन ने अहमदाबाद में लगातार पांच अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। आईपीएल 2025 में यह उनकी तीसरी फिफ्टी है। इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है।

Leave a comment