Columbus

IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से दी शिकस्त, जोस बटलर की विस्फोटक पारी

IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से दी शिकस्त, जोस बटलर की विस्फोटक पारी
अंतिम अपडेट: 1 दिन पहले

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।

स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2025 के एक यादगार मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर न सिर्फ अहम जीत दर्ज की, बल्कि इतिहास भी रच दिया। यह पहली बार हुआ है जब दिल्ली कैपिटल्स ने किसी आईपीएल मुकाबले में 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव नहीं कर सकी। 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने जोस बटलर की नाबाद 97 रनों की पारी की बदौलत 204 रनों के विशाल लक्ष्य को चेज कर डाला।

दिल्ली की धमाकेदार शुरुआत

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनके बल्लेबाजों ने इस फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पावरप्ले में ही दिल्ली ने तेज़ शुरुआत की और 60 रन जोड़ डाले। पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने शुरुआती ओवरों में गुजरात के गेंदबाज़ों को जमकर निशाना बनाया।

शॉ ने 29 गेंदों में 48 रन की आक्रामक पारी खेली, वहीं वॉर्नर ने 35 रन जोड़े। इसके बाद मिडल ऑर्डर में राइली रूसो और कप्तान ऋषभ पंत ने भी रनगति बनाए रखी। खासकर पंत ने अंतिम ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 20 गेंदों में 44 रन ठोके, जिससे दिल्ली का स्कोर 203/5 तक पहुंच गया।

बटलर और रदरफोर्ड की शानदार साझेदारी

204 रनों का पीछा करना आसान नहीं होता, खासकर जब गेंदबाज़ी यूनिट में मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और एनरिक नॉर्खिया जैसे धुरंधर हों। गुजरात की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। कप्तान शुभमन गिल महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और टीम दबाव में आ गई।

साई सुदर्शन ने मोर्चा संभालते हुए 36 रनों की संयमित पारी खेली और ऑरेंज कैप की दौड़ में फिलहाल सबसे आगे निकल गए। लेकिन 74 के स्कोर पर उनका आउट होना गुजरात के लिए बड़ा झटका था। यहाँ से गुजरात को अभी भी जीत के लिए 130 रन चाहिए थे और मैच दिल्ली की पकड़ में नज़र आ रहा था।

इसके बाद क्रीज पर आए जोस बटलर और शेरफान रदरफोर्ड। बटलर ने आते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए। उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए, चाहे वो कवर ड्राइव हो, पुल शॉट या स्कूप – दिल्ली के गेंदबाज़ असहाय नज़र आए। वहीं रदरफोर्ड ने भी बटलर का अच्छा साथ निभाया और 43 रन बनाकर आउट हुए।

इन दोनों ने मिलकर मैच की दिशा बदल दी। बटलर खासतौर पर अलग ही लय में नज़र आए। उन्होंने अपनी 97 रनों की नाबाद पारी में 52 गेंदें खेलीं और 9 चौके तथा 5 छक्के लगाए। हर गेंद पर बटलर का आत्मविश्वास देखने लायक था।

आखिरी ओवर का रोमांच और तेवतिया का जादू

आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी और सामने थे मिचेल स्टार्क – वो ही गेंदबाज़ जिन्होंने पिछले मैच में दिल्ली को सुपर ओवर में जीत दिलाई थी। लेकिन इस बार कहानी अलग थी। पहली गेंद पर राहुल तेवतिया ने छक्का जड़ा और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर मुकाबले का पटाक्षेप कर दिया। तेवतिया ने 6 गेंदों में 13 रनों की छोटी लेकिन निर्णायक पारी खेली। बटलर नाबाद 97 पर रह गए और शतक से महज तीन रन दूर रह गए, लेकिन उनकी टीम को ऐतिहासिक जीत मिल गई।

Leave a comment