कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जायंट्स ने तूफानी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए पहले खेलते हुए 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जायंट्स ने तूफानी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए पहले खेलते हुए 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। KKR के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई और मैदान पर चौकों-छक्कों की बारिश सी हो गई। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए तेज़-तर्रार अर्धशतक जड़े। वहीं, एडन मार्करम ने भी महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 47 रन की धमाकेदार पारी खेली।
मार्श और पूरन की जोड़ी ने मिलकर कुल 13 चौके और 13 छक्के लगाए, जिससे लखनऊ का स्कोर एक समय असंभव लगने वाली ऊंचाई तक पहुंच गया। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने अब 239 रन का विशाल लक्ष्य है।
मार्श-मार्करम की ‘रन मशीन’ ओपनिंग
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने पहले विकेट के लिए महज 9 ओवर में 99 रन जोड़ दिए। मार्करम ने 28 गेंदों में 47 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं, मार्श ने अगला गियर डालते हुए 48 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए।
निकोलस पूरन का कहर
मार्श के आउट होने के बाद निकोलस पूरन मैदान पर आए और उन्होंने कोलकाता की गेंदबाजी को नाच नचा दिया। पूरन ने सिर्फ 36 गेंदों में 87 रन बना डाले। उनका स्ट्राइक रेट रहा 241, यानी हर गेंद पर ढेरों रन। उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 7 चौके और 8 छक्के जड़े। 11 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर था 106/1, लेकिन इसके बाद टीम ने विस्फोटक क्रिकेट खेलना शुरू किया। आखिरी 9 ओवरों में सिर्फ एक ऐसा ओवर रहा जिसमें 10 से कम रन बने। बाकी हर ओवर में चौकों-छक्कों की बारिश होती रही। कुल मिलाकर इन 9 ओवरों में LSG ने 132 रन कूट डाले।
18वें ओवर में तो पूरन ने आंद्रे रसेल की बखिया उधेड़ दी. 2 छक्के और 3 चौके की मदद से अकेले ओवर में 24 रन ठोक दिए। ये ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट बन गया। कोलकाता की ओर से कोई भी गेंदबाज लय में नहीं दिखा। चाहे वह रसेल हों या चक्रवर्ती, हर किसी की जमकर धुनाई हुई।