Columbus

लीमा वर्ल्ड कप: सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता कांस्य, भारत को मिला पहला पदक

लीमा वर्ल्ड कप: सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता कांस्य, भारत को मिला पहला पदक
अंतिम अपडेट: 16-04-2025

भारत के स्टार निशानेबाज सौरभ चौधरी ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने लीमा, पेरू में चल रहे साल के दूसरे आईएसएसएफ विश्व कप चरण के पहले दिन पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए पदकों का खाता खोला।

Shooting World Cup 2025: भारत के निशानेबाजी सुपरस्टार सौरभ चौधरी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका लक्ष्य और निशाना दोनों अचूक हैं। पेरू की राजधानी लीमा में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप 2025 के पहले दिन उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए प्रतियोगिता का खाता खोला।

सौरभ ने 219.1 अंकों के साथ कांस्य अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता लास पालमास शूटिंग कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुई। उनका यह प्रदर्शन वैश्विक स्तर पर भारतीय निशानेबाजों की निरंतर मजबूती को दर्शाता है।

चीनी खिलाड़ी से कांटे की टक्कर

इस स्पर्धा में चीन के हू काई ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 246.4 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जो विश्व रिकॉर्ड से मात्र 0.1 अंक कम था। वहीं ब्राजील के ओलंपियन फेलिप अल्मेडा वू ने रजत पदक अपने नाम किया। क्वालिफिकेशन राउंड में सौरभ चौधरी ने 578 स्कोर के साथ पांचवां स्थान हासिल किया, जबकि वरुण तोमर ने 576 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। हालांकि फाइनल में वरुण दबाव नहीं झेल सके और पदक की दौड़ से बाहर हो गए।

मिश्रित स्पर्धा में भी शानदार वापसी

इससे पहले ब्यूनस आयर्स में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में सौरभ और सुरूचि की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मनु भाकर और रविंदर सिंह को 16-8 से हराकर कांस्य पदक जीता था। इस मुकाबले में सौरभ ने निर्णायक सीरीज में 10.7 का स्कोर करके बाजी पलटी थी।

सौरभ चौधरी का यह पदक न केवल लीमा वर्ल्ड कप में भारत का पहला मेडल है, बल्कि आगामी ओलंपिक 2028 की तैयारियों की दृष्टि से भी एक बड़ा संकेत है। वह पहले ही एशियाई खेलों (2018) और युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं, और अब वह वैश्विक मंच पर भारत की मजबूत मौजूदगी के प्रतीक बनते जा रहे हैं।

Leave a comment