Columbus

IPL 2025: लखनऊ ने राजस्थान को 2 रनों से हराया, आवेश खान की घातक गेंदबाज़ी; वैभव का शानदार डेब्यू

🎧 Listen in Audio
0:00

लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 180 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। राजस्थान रॉयल्स निर्धारित 20 ओवरों में 178 रन ही बना सकी और करीबी मुकाबले में 2 रन से हार गई।

स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला हर मायनों में ऐतिहासिक बन गया। एक ओर जहां 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू करते हुए अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर सभी का ध्यान खींचा, वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान ने अंतिम ओवर में अपनी गेंदबाज़ी से मुकाबले का रुख ही पलट डाला। 

राजस्थान रॉयल्स की टीम जयपुर के अपने घरेलू मैदान पर मुकाबले को लगभग जीत चुकी थी, लेकिन अंतिम ओवर में 9 रनों की दरकार के बावजूद टीम केवल 6 रन ही बना सकी और लखनऊ ने 2 रनों से एक रोमांचक जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर लखनऊ ने किया बल्लेबाज़ी का फैसला

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, जो अंततः कारगर साबित हुआ। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। इस पारी की शुरुआत हालांकि धीमी रही, लेकिन एडेन मार्कराम और आयुष बडोनी ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 76 रनों की अहम साझेदारी की।

मारक्रम ने 45 गेंदों में 66 रनों की उम्दा पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं बडोनी ने 34 गेंदों पर 50 रन बनाए। पारी के अंत में अब्दुल समद ने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और मात्र 10 गेंदों पर 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अंतिम ओवर में संदीप शर्मा को चार छक्के जड़कर टीम को 180 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

राजस्थान की शुरुआत रही धमाकेदार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के ज़रिए धमाकेदार शुरुआत की। वैभव, जो कि आईपीएल इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं, ने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का मारकर सबको चौंका दिया। उन्होंने 20 गेंदों पर 34 रनों की आकर्षक पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

जायसवाल और वैभव ने मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। हालांकि, 9वें ओवर में वैभव आउट हो गए और अगले ही ओवर में नितीश राणा भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन फिर जायसवाल और कप्तान रियान पराग ने पारी को स्थिर किया और 62 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।

आवेश खान का तूफानी स्पेल

मैच तब पूरी तरह राजस्थान के पक्ष में लग रहा था जब टीम ने 18 ओवर तक 2 विकेट पर 150 से अधिक रन बना लिए थे। लेकिन आवेश खान ने 18वें ओवर में राजस्थान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने सेट बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (74 रन) को आउट किया, और फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रियान पराग (39 रन) को चलता कर दिया। इस दोहरे झटके से राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई और अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए 9 रन की दरकार थी।

  • पहली गेंद: यॉर्कर लेंथ पर, जुरेल ने एक रन लिया।
  • दूसरी गेंद: हेटमायर ने दो रन बटोरे, अब 4 गेंद में 6 रन की ज़रूरत।
  • तीसरी गेंद: हेटमायर क्लीन बोल्ड! लखनऊ की वापसी।
  • चौथी गेंद: नए बल्लेबाज़ शुभम दुबे स्ट्राइक पर, यॉर्कर गेंद और कोई रन नहीं।
  • पांचवीं गेंद: कैच ड्रॉप हुआ लेकिन रन नहीं बने।
  • छठी गेंद: शुभम ने शॉट मारा, लेकिन आवेश ने खुद गेंद को रोक दिया। सिर्फ एक रन मिला।

इस तरह राजस्थान केवल 178 रन ही बना सकी और 2 रनों से मैच हार गई।

वैभव सूर्यवंशी ने जीता दिल

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछला मैच भी राजस्थान ने अंतिम ओवर में गंवाया था, और अब अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ के खिलाफ भी उन्हें आखिरी ओवर में शिकस्त झेलनी पड़ी। लगातार दो मैचों में अंतिम ओवर की असफलता ने टीम की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि हार के बावजूद राजस्थान को एक सकारात्मक पहलू मिला 14 साल के वैभव सूर्यवंशी। 

उन्होंने बिना किसी दबाव के बड़े-बड़े गेंदबाज़ों के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाज़ी की और दर्शकों का दिल जीत लिया। आईपीएल जैसे मंच पर इतनी कम उम्र में इतनी परिपक्वता दिखाना काबिल-ए-तारीफ है।

Leave a comment
 

Latest Columbus News