Pune

31 महीने बाद योगी से मुलाकात पर बोले बृजभूषण- यह दिल की बात थी, सियासत नहीं

31 महीने बाद योगी से मुलाकात पर बोले बृजभूषण- यह दिल की बात थी, सियासत नहीं

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 31 महीने बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मुलाकात में कोई राजनीतिक बात नहीं हुई, सिर्फ निजी भावनाएं साझा कीं।

Brij Bhushan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाल ही में मुलाकात के बाद पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने अनुभव साझा किए हैं। उन्होंने कहा कि यह मुलाकात करीब 31 महीने बाद हुई और इसमें किसी भी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। यह एक निजी बातचीत थी जिसमें दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी भावनाएं साझा कीं।

जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं: बृजभूषण

बृजभूषण शरण सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि जनवरी 2023 में जब उन पर आरोप लगे थे, तब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई थी। उन्होंने कहा, "जब मुझपर आरोप लगा तो मैंने तय कर लिया था कि यह मेरी व्यक्तिगत लड़ाई है और मैं ही इसे लड़ूंगा। मैंने खुद को योगी जी से दूर रखा क्योंकि वो मेरे जैसे कठिन वक्त में किसी असहज स्थिति में न आएं।"

पारिवारिक भावनाओं की साझा बातचीत

बृजभूषण के अनुसार, यह मुलाकात एक पारिवारिक भावनात्मक पल जैसा था। उन्होंने कहा, "आप कह सकते हैं कि यह दो परिवारजनों के बीच हुई एक बातचीत थी जिसमें हमने अपने शिकवे और गम साझा किए। इसमें कुछ भी पॉलिटिकल नहीं था।"

योगी ने खुद बुलाया

पूर्व सांसद ने बताया कि जनवरी 2023 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक कार्यक्रम रद्द हो गया था जिसमें वो उनसे मिलने वाले थे। उसके बाद से दोनों के बीच कोई व्यक्तिगत मुलाकात नहीं हुई थी। उन्होंने कहा, "मैंने उस समय ही तय कर लिया था कि जब तक योगी जी खुद नहीं बुलाएंगे, मैं नहीं जाऊंगा। अब जब उन्होंने बुलाया, तो मैं मिलने चला गया।"

आरोपों के बाद बनी दूरी

बृजभूषण ने बताया कि उनके और योगी आदित्यनाथ के बीच जो दूरी बनी थी, वो स्वाभाविक थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन पर लगे आरोपों के समय उन्होंने खुद को अलग कर लिया था ताकि किसी प्रकार की राजनीतिक या सामाजिक असहजता पैदा न हो।

'आजतक' को दिए इंटरव्यू में बृजभूषण ने बताया कि यह मुलाकात राजनीतिक मंच से कहीं अधिक निजी और भावनात्मक रही। उन्होंने कहा, "यह वक्त ऐसा है जहां व्यक्ति को खुद से लड़ना होता है। योगी जी से मिलकर मुझे भावनात्मक सहारा मिला।"

Leave a comment