बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक करण जौहर को अक्सर गॉसिप किंग कहा जाता है, और इसकी वजह है उनका फिल्मी सितारों से बेहद करीबी जुड़ाव। करण न सिर्फ इन सितारों के साथ पार्टी करते हैं, बल्कि उनका एक खास ग्रुप भी है, जहां बॉलीवुड की तमाम अंदरूनी बातें और गॉसिप साझा की जाती हैं।
Karan Johar: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर अक्सर अपनी बेबाक राय, गॉसिप और चमक-दमक भरी लाइफस्टाइल के चलते सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में ऐसा खुलासा किया जिसने उनके फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को चौंका दिया। करण ने बताया कि उनका एक सीक्रेट व्हाट्सऐप ग्रुप है, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे शामिल हैं, और अगर उसकी चैट कभी लीक हो गई, तो उन्हें मुंबई छोड़कर लंदन भागना पड़ जाएगा।
बरखा दत्त के शो मोजो स्टोरी में करण जौहर से सवाल किया गया था कि क्या उन्होंने कभी अपने फिल्म बिरादरी वाले इस ग्रुप पर किताब या फिल्म बनाने का सोचा है। इस पर करण ने पहले तो जोर का ठहाका लगाया, फिर कहा, “अगर किसी को भी हमारे उस व्हाट्सऐप ग्रुप तक पहुंच मिल जाए, तो मैं गारंटी दे सकता हूं कि हम लोग इस शहर में चेहरा नहीं दिखा पाएंगे। हमें सीधा लंदन जाना पड़ेगा।”
चैट लीक हो गया तो... करण को सताया डर
करण ने बताया कि इस ग्रुप में जितने लोग शामिल हैं, सबके पास बेबाक राय रखने का पूरा लाइसेंस है। चाहे वह किसी का फैशन हो, किसी का परफॉर्मेंस या फिर इंडस्ट्री के नए ट्रेंड्स ग्रुप के सदस्य बिना किसी हिचकिचाहट के एक-दूसरे पर कमेंट करते हैं। करण ने कहा, हम सब उस ग्रुप में फिल्म क्रिटिक्स भी हैं, फैशन क्रिटिक्स भी हैं, और लाइफस्टाइल क्रिटिक्स भी।
किसी का नया हेयरकट हो, किसी की फ्लॉप फिल्म हो, या फिर किसी का रिलेशनशिप — सबकी चर्चा होती है, और वो भी पूरी ईमानदारी से। अगर वो बातें बाहर आ जाएं, तो हम पर तो आफत ही आ जाएगी।
करण जौहर की इस बातचीत से साफ जाहिर होता है कि बॉलीवुड का ये ‘सीक्रेट ग्रुप’ गॉसिप का एक तरह से हॉटस्पॉट है, जहां हर किसी की एक्टिविटी पर पैनी नजर रखी जाती है। करण ने हंसते हुए कहा, “हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप में लोग इतना खुलकर बोलते हैं कि अगर वो सब पब्लिक डोमेन में चला गया, तो बहुत से लोग हमें माफ नहीं करेंगे।
बॉलीवुड सेलेब्स के ग्रुप में क्या होती हैं बातें?
करण जौहर, जो लंबे वक्त तक गॉसिप और पॉलिटिक्स के केंद्र में रहे हैं, खुद को ‘गॉसिप किंग’ मानने में कभी शर्म महसूस नहीं करते। उन्होंने स्वीकार किया कि फिल्म बिरादरी में दोस्ती निभाने के लिए गॉसिप एक अनकहे रिवाज की तरह है। “हम सबको एक-दूसरे की खबर रखने में मजा आता है,” करण ने मुस्कुराते हुए कहा।
बात करें करण की प्रोफेशनल लाइफ की, तो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद उन्होंने निर्देशन से थोड़ी दूरी बनाई है और प्रोडक्शन पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। फिलहाल वे रियलिटी शो द ट्रेटर्स को होस्ट कर रहे हैं, जिसमें भी उनकी वही करिश्माई और बेबाक अंदाज झलक रहा है। इसके अलावा उनकी प्रोड्यूस की गई फिल्म सरजमीन 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है, जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।
करण जौहर के इस इंटरव्यू से एक बात तो तय है — फिल्म इंडस्ट्री के अंदर जितनी ग्लैमरस और चकाचौंध भरी दुनिया दिखती है, उसके पीछे उतनी ही तेज और नुकीली बातें भी होती हैं, जो अक्सर पर्दे के पीछे ही दबकर रह जाती हैं। करण ने जिस अंदाज में अपने व्हाट्सऐप ग्रुप के राज खोले, उससे साफ है कि बॉलीवुड के बड़े सितारों की भी अपनी मस्ती और बेबाकी से भरी एक अलग दुनिया है, जो आम लोगों की नजरों से दूर रहती है।