मेरठ की एक परिवार में आज विवादित घटना सामने आई है, जिसमें एक दारोगा की पत्नी को उसकी सर्विस पिस्टल से गोली लगी।
उक्त दारोगा आगरा में खेड़ा राठौर थाने में तैनात हैं, लेकिन करवाचौथ के अवसर पर छुट्टी लेकर मेरठ आए थे।
कहा गया है कि दारोगा अपनी सर्विस पिस्टल साथ लेकर आए थे। परिवार का दावा है कि गोली उस समय चली, जब दारोगा की पत्नी पिस्तौल को सेफ में रखने की कोशिश कर रही थीं।
गोली जांघ में लगी; महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस आरोपित दारोगा रोबिन नामक हैं, और वे मेरठ के दौराला क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं। उनकी पत्नी का नाम दीपिका है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, बयान दर्ज किए गए। हालांकि, मायके पक्ष ने कार्रवाई से इनकार की है।
पुलिस अधीक्षक (सिटी), मेरठ, आयुष विक्रम सिंह ने कहा है कि इस मामले में एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और इसे आगरा की पुलिस कमिश्नर तक भेजा जाएगा।