Columbus

अहमदाबाद में पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी निकला शामली का आजाद सैफी, पुलिस ने गांव में डाला डेरा

अहमदाबाद में पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी निकला शामली का आजाद सैफी, पुलिस ने गांव में डाला डेरा

अहमदाबाद में गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार तीन संदिग्ध आतंकियों में से एक की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना निवासी आजाद के रूप में हुई है। उसके आतंकी नेटवर्क से जुड़ाव की खबर फैलते ही गांव में सनसनी मच गई है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां उसकी गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही हैं।

Gujarat: गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने रविवार को अहमदाबाद में हथियार सप्लाई करते हुए तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक की पहचान शामली जिले के झिंझाना कस्बे निवासी आजाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आजाद मूल रूप से मोहल्ला शेखा मैदान का रहने वाला है। जैसे ही उसके नाम के साथ आतंकी शब्द जुड़ा, स्थानीय लोगों और परिवार में हड़कंप मच गया। 

शामली पुलिस ने तुरंत गांव में जांच शुरू कर दी है और खुफिया एजेंसियां भी उसके संपर्कों की गहराई से पड़ताल कर रही हैं। वहीं, आजाद के परिवार ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उसका किसी भी आतंकी संगठन से कोई संबंध नहीं है। फिलहाल, पुलिस अहमदाबाद से मिली जानकारी के आधार पर उसके नेटवर्क और गतिविधियों की जांच में जुटी है।

परिवार किया लगाया बेगुनाही का दावा

गिरफ्तार आजाद के भाई शहजाद ने बताया कि उसका भाई मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना स्थित एक मदरसे में अरबी भाषा की तालीम ले रहा था और तीन दिन पहले ही अहमदाबाद गया था। उसने घरवालों से कहा था कि वह अपनी भतीजी को घर लाने जा रहा है।

शहजाद के मुताबिक, रविवार दोपहर गुजरात एटीएस से फोन आया कि आजाद हिरासत में है। जब उन्होंने भाई से बात कराने की मांग की, तो टीम ने कुछ घंटे बाद संपर्क कराने का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक कोई बातचीत नहीं हो पाई है। परिवार का दावा है कि आजाद का किसी भी आपराधिक मामले से कोई संबंध नहीं है।

पिता बोले– बेटा मेहनती, किसी गुनाह में नहीं

गिरफ्तार आजाद के पिता सुलेमान ने कहा कि उनका बेटा मेहनत-मजदूरी और पढ़ाई दोनों साथ करता था। वह बुढ़ाना के मदरसे में अरबी कारियत की पढ़ाई कर रहा था और खाली समय में कपड़े सिलने व मिस्त्री का काम करता था। पिता के अनुसार, वह हर गुरुवार को पढ़ाई के लिए जाता और शनिवार को घर लौट आता था। 6 या 7 नवंबर को वह अपनी भतीजी को लाने की बात कहकर निकला था, लेकिन फिर लौटकर नहीं आया। सुलेमान ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि गुजरात पुलिस ने उसे क्यों और कैसे गिरफ्तार किया।

गांव में छाया सन्नाटा, लोग हैरान और डरे

अहमदाबाद में संदिग्ध आतंकी के रूप में आजाद का नाम सामने आने के बाद उसके गांव झिंझाना में सन्नाटा पसर गया है। पूरे इलाके में डर और हैरानी का माहौल है। पड़ोसी आजाद को शांत और मेहनती युवक बताते हैं, जिसने कभी किसी विवाद में हिस्सा नहीं लिया। गांव में चर्चा है कि आखिर इतना सीधा-सादा लड़का ऐसी संगीन जांच के घेरे में कैसे आ गया।

Leave a comment