Pune

अमेरिका-कनाडा संबंधों में आई दरार, ट्रंप ने सभी ट्रेड नेगोशिएशन किए बंद, जानें वजह

अमेरिका-कनाडा संबंधों में आई दरार, ट्रंप ने सभी ट्रेड नेगोशिएशन किए बंद, जानें वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के टीवी विज्ञापन के कारण सभी व्यापार वार्ता बंद कर दी है। उन्होंने इसे अमेरिकी अदालतों पर दबाव डालने का प्रयास बताया। इस फैसले से दोनों देशों के बीच ट्रेड तनाव बढ़ सकता है।

World Update: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताओं (trade talks) को बंद करने की घोषणा की है। ट्रंप का आरोप है कि कनाडा के एक टीवी चैनल पर अमेरिका के टैरिफ (tariff) का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस विज्ञापन के माध्यम से अमेरिकी अदालतों (US courts) के फैसलों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। ट्रंप के इस फैसले से दोनों पड़ोसी देशों के बीच ट्रेड तनाव बढ़ने की आशंका है।

कनाडा पर ट्रंप का आरोप

गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कनाडा ने रोनाल्ड रीगन फाउंडेशन के नाम पर एक विज्ञापन चलाया, जिसमें FAKE कंटेंट का इस्तेमाल हुआ। इस विज्ञापन में रोनाल्ड रीगन के हवाले से अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ नेगेटिव बातें दिखाई गईं। ट्रंप ने कहा कि यह विज्ञापन $75,000 का था और इसे US सुप्रीम कोर्ट और अन्य अदालतों के फैसलों में दखल डालने के लिए बनाया गया।

ट्रंप का कहना है कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए टैरिफ बेहद जरूरी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कनाडा के इस कदम और गलत बर्ताव के आधार पर, अमेरिका ने कनाडा के साथ सभी ट्रेड नेगोशिएशन (negotiations) को समाप्त कर दिया है।

कनाडा-अमेरिका में बढ़ सकता है ट्रेड तनाव

ट्रंप का यह निर्णय कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ट्रंप के टैरिफ से पैदा हुए खतरे के कारण कनाडा विदेशों में अपने एक्सपोर्ट (exports) को दोगुना करने का प्रयास करेगा। ट्रंप के अचानक व्यापार वार्ताओं को बंद करने के फैसले से कनाडा और अमेरिका के बीच महीनों से बने ट्रेड तनाव और बढ़ सकते हैं।

ट्रंप की सोशल मीडिया पोस्ट का विश्लेषण

ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा कि कनाडा का विज्ञापन अमेरिका के टैरिफ को गलत ठहराने के लिए बनाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि यह विज्ञापन केवल अदालतों पर दबाव बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में टैरिफ अत्यंत आवश्यक हैं।

ट्रंप और कनाडा के बीच ऐतिहासिक तनाव

ट्रंप और कनाडा के बीच पूर्व में भी कई बार ट्रेड और राजनीतिक तनाव देखने को मिला है। अमेरिका में दोबारा सत्ता में आने के बाद ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की चर्चा तक की थी, जिससे कनाडा के प्रधानमंत्री और जनता में नाराजगी उत्पन्न हुई। मार्क कार्नी ने इसे लेकर कड़ा रुख अपनाया और इसे अपने चुनाव प्रचार में भी इस्तेमाल किया।

Leave a comment