Pune

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने प्रेग्नेंसी की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी: बोले- ‘पूरी फैमिली लगी हुई है नेगोशिएशन में!’

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने प्रेग्नेंसी की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी: बोले- ‘पूरी फैमिली लगी हुई है नेगोशिएशन में!’

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी के सबसे पॉपुलर कपल्स में शुमार हैं, और दोनों हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ’ के दूसरे सीजन में भी नजर आए। इसी शो के सेट पर जब कृष्णा अभिषेक ने मजाक में अंकिता को दौड़ाया, तो एक्ट्रेस ने भी हंसते हुए कहा था कि वह प्रेग्नेंट हैं।

Ankita-Vicky On Pregnancy: टीवी की मशहूर अदाकारा अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन पिछले कुछ महीनों से प्रेग्नेंसी रूमर्स को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर कई बार इस बात की चर्चा हुई कि अंकिता जल्द ही मां बनने वाली हैं, लेकिन इन अफवाहों पर अब आखिरकार खुद कपल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में रिएक्शन दिया है।

दरअसल, 'लाफ्टर शेफ' शो के सेट पर कृष्णा अभिषेक और करण कुंद्रा ने भी अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर चुटकी ली थी, जिससे यह चर्चा और तेज़ हो गई थी। कई फैंस तो यहां तक मानने लगे थे कि कपल जल्द ही गुड न्यूज़ देने वाला है। लेकिन अंकिता ने बड़ी ही सादगी से इन चर्चाओं को लेकर अपनी बात रखी और साफ कर दिया कि जब सही वक्त आएगा, वो खुद फैंस को बताएंगी।

व्लॉग में शेयर की दिलचस्प बातें

अपने व्लॉग में अंकिता ने कहा, खबरें तो काफी समय से चल रही हैं, कि प्रेग्नेंसी कब होगी, यह सवाल होना चाहिए। पूरा परिवार लगा हुआ है, नेगोशिएशन चल रहा है। बातचीत चल रही है। मैं सवालों से थक गई हूं। जब मैं प्रेग्नेंट होऊंगी, तब जरूर बता दूंगी दोस्तों। अंकिता के इस जवाब ने साफ कर दिया कि फिलहाल प्रेग्नेंसी को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है, लेकिन परिवार में इस विषय पर बातें ज़रूर हो रही हैं।

अंकिता की पहल से शुरू हुई थी लव स्टोरी

व्लॉग में इस खूबसूरत कपल ने अपने रिलेशनशिप की शुरुआत की दिलचस्प कहानी भी शेयर की। अंकिता ने बताया कि विक्की से रिश्ता शुरू करने का पहला कदम उन्होंने ही बढ़ाया था। दरअसल, उनके कजिन भाई ने रिक्वेस्ट की थी कि वह विक्की को एक मैसेज भेजें, और उसी मैसेज के जरिए दोनों की बात शुरू हुई।

इसके बाद अंकिता ने ही विक्की को अपनी पहली डेट पर बुलाया। वो मुलाकात उनके रिश्ते की मजबूत नींव साबित हुई। अंकिता ने कहा कि विक्की शुरू से ही उनकी जिंदगी में पॉजिटिविटी लेकर आए।

विक्की ने की पत्नी की तारीफ

व्लॉग में विक्की जैन ने भी अंकिता की जमकर तारीफ की। विक्की ने कहा, अंकिता की सबसे खास बात यही है कि वो कभी किसी रिश्ते को टूटने नहीं देती। चाहे कितना भी मुश्किल वक्त क्यों ना आए, वो चीजों को जोड़कर रखने की कोशिश करती हैं। विक्की का ये बयान बताता है कि दोनों के बीच कितना गहरा भरोसा और मजबूत बॉन्ड है, जो आज भी फैंस को कपल गोल्स देता है।

व्लॉग में अंकिता ने भी विक्की की खूबियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, वो हमेशा इस बात का ख्याल रखते हैं कि मैं अपने सपनों को कभी न छोड़ूं। कई बार मैं कमजोर महसूस करती हूं, लेकिन विक्की मुझे मोटिवेट करते हैं, आगे बढ़ने की ताकत देते हैं। भले ही वो मेरी बहुत तारीफ न करें, लेकिन उनमें मुझ पर गजब का भरोसा है। इस बयान से साफ है कि विक्की सिर्फ पति ही नहीं, बल्कि अंकिता के करियर और हौसलों के भी सबसे बड़े साथी हैं।

गॉसिप पर विराम, लेकिन चर्चा जारी

भले ही अंकिता और विक्की ने फिलहाल प्रेग्नेंसी की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है, लेकिन जिस तरह उन्होंने कहा कि “पूरा परिवार लगा हुआ है”, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भविष्य में जल्द ही कोई खुशखबरी आ भी सकती है। फिलहाल फैंस को यही समझना होगा कि जब भी यह कपल माता-पिता बनने का फैसला करेगा, वे खुद ही खुशी-खुशी अनाउंसमेंट करेंगे। तब तक उनके इस मजेदार और दिल से जुड़े व्लॉग को एंजॉय करना ही बेहतर रहेगा।

Leave a comment