Columbus

Apple का अगला CEO कौन? Tim Cook के बाद ये शख्स बन सकता है कंपनी का नया बॉस

Apple का अगला CEO कौन? Tim Cook के बाद ये शख्स बन सकता है कंपनी का नया बॉस

Apple के CEO Tim Cook जल्द 65 साल के होने वाले हैं, जिसके बाद उनकी रिटायरमेंट को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के हार्डवेयर इंजीनियरिंग वाइस प्रेसिडेंट John Ternus को अगला CEO बनने का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है, जबकि अस्थायी तौर पर Sabih Khan या Deirdre O’Brien को जिम्मेदारी मिल सकती है।

Apple CEO Succession: टेक कंपनी Apple में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा तेज हो गई है क्योंकि CEO Tim Cook अगले महीने 65 साल के होने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, अगर Cook रिटायरमेंट की घोषणा करते हैं तो कंपनी के अंदर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि हार्डवेयर इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट John Ternus को Apple का अगला CEO बनने का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। वहीं, अस्थायी तौर पर COO Sabih Khan या रिटेल चीफ Deirdre O’Brien को कंपनी की कमान सौंपी जा सकती है।

24 साल से Apple में हैं अहम चेहरा

John Ternus पिछले 24 सालों से Apple के साथ जुड़े हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कई अहम प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, जिनमें हाल ही में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज भी शामिल है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि iPhone Air मॉडल को लाइनअप में शामिल करने में Ternus की बड़ी भूमिका रही है, जिससे कंपनी में उनका प्रभाव बढ़ा है।
Mark Gurman की रिपोर्ट के अनुसार, Ternus अब Apple लीडरशिप में सबसे प्रभावशाली अधिकारियों में से एक माने जाते हैं और CEO पद के लिए एक परफेक्ट विकल्प के तौर पर देखे जा रहे हैं।

अस्थायी तौर पर कौन संभालेगा कमान?

अगर Tim Cook अचानक रिटायरमेंट की घोषणा करते हैं, तो कंपनी को अस्थायी नेतृत्व की जरूरत होगी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यह जिम्मेदारी Chief Operating Officer Sabih Khan या Retail Chief Deirdre O’Brien को दी जा सकती है।
दोनों ही अधिकारी लंबे समय से Apple की ऑपरेशंस और रिटेल स्ट्रैटेजी को संभालते आ रहे हैं। इसलिए ट्रांज़िशन पीरियड में कंपनी स्थिरता बनाए रखने के लिए इन्हें अस्थायी CEO बनाया जा सकता है।

Tim Cook ने भी 50 की उम्र में संभाली थी कमान

दिलचस्प बात यह है कि जब Tim Cook ने 2011 में CEO पद संभाला था, तब उनकी उम्र भी 50 साल थी। अब John Ternus की उम्र भी करीब 50 साल है, जो उन्हें एक “नेचुरल सक्सेसर” के रूप में पेश करती है।
Apple के अंदर बाकी अधिकारी या तो Ternus से छोटे हैं या उनसे उम्र में काफी बड़े। ऐसे में उनकी संतुलित प्रोफ़ाइल और लंबे अनुभव के कारण उनके नाम पर चर्चा और भी मजबूत होती दिख रही है।

कई वरिष्ठ अधिकारियों के जाने से बढ़ी अटकलें

पिछले कुछ सालों में Apple से कई टॉप-लेवल एग्जिक्यूटिव्स इस्तीफा दे चुके हैं, जिनमें पूर्व COO और CFO Jeff Williams भी शामिल हैं। इन इस्तीफों के बाद अब चर्चा है कि कंपनी नई लीडरशिप स्ट्रक्चर पर विचार कर रही है। यही वजह है कि Tim Cook की संभावित रिटायरमेंट के साथ-साथ उत्तराधिकारी के नाम को लेकर कयास तेज हैं।

Leave a comment