Columbus

WhatsApp में आ रहा है वो फीचर जिसका सालों से था इंतजार, जानें क्या होगा नया बदलाव

WhatsApp में आ रहा है वो फीचर जिसका सालों से था इंतजार, जानें क्या होगा नया बदलाव

WhatsApp अब क्रांतिकारी यूजरनेम फीचर ला रहा है, जिससे यूजर्स इंस्टाग्राम की तरह यूनिक हैंडल सेट कर पाएंगे। यह फीचर बिना फोन नंबर साझा किए चैटिंग और कनेक्टिविटी संभव बनाएगा, जिससे यूजर की प्राइवेसी व सुरक्षा दोनों पहले से कहीं ज्यादा बेहतर होंगी.

WhatsApp New Feature: WhatsApp पर लंबे इंतजार के बाद, एंड्रॉयड बीटा वर्जन में सबसे पहले नया यूजरनेम फीचर देखा गया है। Meta ने इस फीचर को लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसमें यूजर्स ऐप सेटिंग्स में जाकर अपना यूनिक हैंडल रिजर्व कर सकते हैं - ठीक Instagram या Telegram की तरह। इस बदलाव से भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को फोन नंबर छुपाकर भी सुरक्षित चैटिंग और सहज कनेक्टिविटी मिलेगी। ऐसा फीचर पहली बार WhatsApp पर आ रहा है, जो प्राइवेसी और यूजर अनुभव को पूरी तरह नया रूप देगा.

क्या है नया बदलाव?

अब तक WhatsApp सिर्फ फोन नंबर के आधार पर काम करता था और इससे आपकी प्राइवेसी पर असर पड़ता था, क्योंकि हर वह व्यक्ति जिसे मैसेज भेजा जाए, नंबर देख सकता था। नए फीचर के तहत यूजर अपना हैंडल क्रिएट और रिजर्व कर सकेंगे, जिससे बिना फोन नंबर बताए लोगों से जुड़ा जा सकेगा—बिल्कुल Instagram या Telegram जैसे अन्य मैसेजिंग ऐप्स की तरह। इसका सबसे बड़ा फायदा होगा कि यूजर की प्राइवेसी पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होगी और नंबर बदलने पर भी बार-बार अकाउंट सेटअप की झंझट नहीं होगी.

यूजरनेम फीचर के फायदे

  • यूजर सेटिंग्स में जाकर अपना हैंडल चुन और रिजर्व कर सकता है, जिससे कोई दूसरा वही नाम इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।
  • फोन नंबर छुपाकर भी चैटिंग मुमकिन होगी, जिससे अनजान लोगों द्वारा नंबर देखे जाने का जोखिम कम होगा।
  • बिजनेस और व्यक्तिगत दोनों उपयोग के लिए यह फीचर खासतौर पर उपयोगी है, क्योंकि यूजर मैसेजिंग अनुभव को कस्टमाइज़ कर सकता है।
  • प्लेटफॉर्म की प्राइवेसी और कंट्रोल फीचर्स को और अधिक बढ़ा देगा।

WhatsApp का ये नया फीचर अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और आने वाले समय में सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। इससे भारतीय यूज़र्स का मैसेजिंग अनुभव काफी आसान, सुरक्षित और आधुनिक बनने जा रहा है.

Leave a comment