टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म ‘बागी 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ आज रिलीज हो गया है। इस रोमांटिक गाने में टाइगर श्रॉफ और मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू की जोड़ी बेहद खास नजर आ रही है, जहां दोनों के बीच की केमिस्ट्री गाने में खूब जच रही है।
एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ रिलीज हो गया है। इस रोमांटिक गाने में टाइगर श्रॉफ के साथ पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू दिखाई दे रही हैं। गाने में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस ने बेहद पसंद किया है। ‘गुजारा’ गाने में टाइगर श्रॉफ और हरनाज कौर संधू एक-दूसरे के संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
यह गाना पंजाबी सिंगर सरताज के हिट गाने ‘तेरे बिना ना गुजारा’ का रीमेक है। पहले इसे सिंगर जोश ब्रार ने नए अंदाज में प्रस्तुत किया था और अब उसी गाने को ‘बागी 4’ के लिए रीमेक किया गया है। फिल्म वर्ज़न में गाने के लिरिक्स हिंदी में हैं, जो गाने को और व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचाने में मदद करेंगे। फिल्म के निर्देशक ए हर्षा ने इस गाने के लिए खास लोकेशन्स का चयन किया है, जिससे गाने का रोमांटिक माहौल और भी खूबसूरत बन गया है। टाइगर और हरनाज की केमिस्ट्री को फैंस सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं।
‘बागी 4’ की रिलीज डेट और स्टार कास्ट
‘बागी 4’ एक एक्शन-पैक्ड फिल्म है, जो 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसमें ‘एनिमल’ और ‘मार्को’ जैसी एक्शन सीक्वेंस देखने को मिली हैं। टीजर में केवल एक्शन और एड्रेनालाईन से भरपूर दृश्य दिखाए गए थे, लेकिन गाने ‘गुजारा’ ने फिल्म में रोमांस की झलक भी पेश कर दी है।
फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, हरनाज कौर संधू और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म दर्शकों को एक्शन और रोमांस का पूरा पैकेज देने के लिए तैयार है।
बागी फ्रेंचाइजी की कहानी
‘बागी 4’ साजिद नाडियाडवाला और टाइगर श्रॉफ की बागी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2016 में फिल्म ‘बागी’ से हुई थी। इसके बाद 2018 में बागी 2 और 2020 में बागी 3 रिलीज हुई। पहली और तीसरी फिल्म में श्रद्धा कपूर टाइगर श्रॉफ के साथ मुख्य भूमिका में थीं। बागी 2 में लीड रोल में दिशा पाटनी दिखाई दी थीं।
अब चौथी फिल्म में हरनाज कौर संधू और सोनम बाजवा नए चेहरे के तौर पर लीड रोल में शामिल हैं। बागी फ्रेंचाइजी की फिल्मों को उनकी एक्शन सीक्वेंस, स्टंट और रोमांस के लिए दर्शकों ने काफी सराहा है। टाइगर श्रॉफ की फिटनेस और मार्शल आर्ट स्किल्स इस फ्रेंचाइजी का प्रमुख आकर्षण हैं। ‘गुजारा’ गाने की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने टाइगर और हरनाज की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की। गाने में रोमांटिक दृश्य और टाइगर की एक्टिंग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। कई फैंस ने कहा कि यह गाना फिल्म के अन्य एक्शन दृश्यों के साथ पूरी तरह संतुलित लग रहा है।