Columbus

BB 19 Promo: तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच किचन में भिड़ंत, कहा- नॉमिनेशन में बताऊंगी अपनी ‘तबीयत’

BB 19 Promo: तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच किचन में भिड़ंत, कहा- नॉमिनेशन में बताऊंगी अपनी ‘तबीयत’

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते किचन ड्रामा ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि पहले अच्छे बॉन्ड साझा करने वाली तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच अब दरार पड़ गई है।

एंटरटेनमेंट: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड के वार में दूसरे हफ्ते कोई नॉमिनेशन नहीं हुआ। इसके अलावा घर में एक नया सदस्य भी शामिल हुआ—शहनाज गिल के भाई शहबाज बादशाह, जो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में घर में एंट्री किए हैं। सोमवार से फिर से घर में वही लड़ाई-झगड़ा और बहस देखने को मिलने वाली है। सोशल मीडिया पर वायरल प्रोमो में दिखाया गया है कि किचन में कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल आपस में भिड़ गई हैं।

प्रोमो में दिखा किचन ड्रामा

सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रोमो वीडियो में तान्या मित्तल किचन में भिंडी काटते हुए दिखाई देती हैं। जैसे ही उन्हें भिंडी के अंदर कीड़ा दिखता है, उनका मुंह बन जाता है और वे कहती हैं कि यह उनके लिए पहली बार हुआ है। कुनिका सदानंद ने तुरंत कहा, थोड़ा और किचन में रहोगी, बहुत कुछ सीखोगी। 

तान्या को कुनिका की यह बात पसंद नहीं आती और वह पलटकर कहती हैं, सारा आपका वुमन इम्पावरमेंट रसोई से क्यों चालू होता है? खाना बनाना नहीं आता तो तुम्हारी मम्मी ने संस्कार नहीं दिए! आप सीरियस स्टेटमेंट देते हो कि डैडीज प्रिंसेस बनना छोड़ो।

इस पर कुनिका भी चुप नहीं रहतीं और कहती हैं, तुम जब भी किचन में काम करती हो, कहती हो मैंने पहली बार ये किया। वो सभी को छोटा दिखाने की कोशिश करती है। प्रोमो में तान्या अपने रिएक्शन में आगे कहती हैं, आने दो नॉमिनेशन, फिर बताती हूं तबीयत से। इस प्रोमो से साफ हो गया है कि आने वाले हफ्ते में किचन में बहस और झगड़े की स्थिति दर्शकों को देखने को मिलेगी।

वीकेंड वार में क्या-क्या हुआ?

इससे पहले वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को क्लास लगाई। खासतौर पर फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा को उनकी हरकतों के लिए नसीहत दी गई। इसके अलावा, गौरव खन्ना को जागने और ज्यादा सक्रिय रहने की सलाह दी गई। वहीं, शो में बिग बॉस 17 के विनर और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी स्टेज पर आए और घरवालों को एक-एक करके रोस्ट किया। उनके मजेदार अंदाज ने दर्शकों का मनोरंजन किया।

साथ ही, बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल भी घरवालों के बीच आईं और अपने भाई शहबाज बादशाह को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में घर में शामिल किया। शहबाज की एंट्री के साथ ही घर में नई रणनीति और नये रिश्तों की संभावनाओं ने प्रतियोगिता को और रोमांचक बना दिया। बीते हफ्ते नॉमिनेशन नहीं हुए थे, लेकिन अब सोमवार से फिर से घर में बहस, झगड़े और रणनीति देखने को मिलेगी। 

Leave a comment