Pune

भारत में शुरू हुआ ChatGPT Go का फ्री एक्सेस? जानें कैसे करें इस्तेमाल

भारत में शुरू हुआ ChatGPT Go का फ्री एक्सेस? जानें कैसे करें इस्तेमाल

OpenAI ने भारत में अपने ChatGPT Go प्लान को एक साल के लिए मुफ्त कर दिया है. पहले यह प्लान 399 रुपये प्रति माह पर उपलब्ध था, लेकिन अब प्रमोशनल अवधि में साइन इन करने वाले यूजर प्रीमियम फीचर्स जैसे ज्यादा मैसेज लिमिट, इमेज जनरेशन और फाइल अपलोड का फायदा बिना शुल्क के उठा सकेंगे. यह कदम भारत में बढ़ती मांग और प्रतिस्पर्धा को देखते हुए उठाया गया है.

ChatGPT Go India Offer: OpenAI ने 4 नवंबर से भारत में अपने ChatGPT Go प्लान को एक साल के लिए फ्री कर दिया. कंपनी ने यह ऑफर उन यूजर को दिया है जो लिमिटेड प्रमोशनल अवधि में साइन इन करेंगे. पहले 399 रुपये मासिक कीमत वाला यह प्लान अब बिना शुल्क उपलब्ध है, जिसमें यूजर को GPT-5 मॉडल की एडवांस सुविधाएं मिलेंगी. यह फैसला भारत में तेजी से बढ़ते यूजर बेस और एआई बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण लिया गया है.

ChatGPT Go कैसे करें एक्टिवेट

पहले ChatGPT ऐप या वेबसाइट खोलें और अपने अकाउंट में साइन इन करें. अब प्रोफाइल सेक्शन में जाएं और Upgrade Your Plan या Subscription ऑप्शन चुनें. इसके बाद ChatGPT Go प्लान को सेलेक्ट करें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को पूरा करें. कुछ सेकंड में आपका प्लान एक्टिव हो जाएगा और प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध हो जाएंगे.

जो यूजर पहले ही इस प्लान के लिए भुगतान कर चुके हैं उन्हें भी एक साल तक फ्री एक्सेस दिया जाएगा. कंपनी के मुताबिक यूजर को GPT 5 आधारित टूल की पूरी क्षमता का अनुभव मिलेगा जिसमें फाइल सपोर्ट और बेहतर रिस्पांस सीमाएं शामिल हैं.

भारत को क्यों चुना OpenAI ने

भारत OpenAI की सबसे तेजी से बढ़ती और दूसरी सबसे बड़ी मार्केट है. कंपनी ने हाल ही में बताया था कि ChatGPT Go प्लान लॉन्च होने के बाद भारत में पेड सब्सक्राइबर तेजी से बढ़े. ठीक इसी समय कंपनी भारत में अपना पहला DevDay Exchange इवेंट भी आयोजित कर रही है. इस मौके पर कंपनी ने प्लान को फ्री कर भारतीय यूजर बेस को और मजबूत करने की रणनीति अपनाई है.

दूसरी तरफ एआई बाजार में गूगल और परप्लेक्सिटी जैसे प्रतियोगी मुफ्त एआई सर्विस उपलब्ध करा रहे हैं. ऐसे माहौल में OpenAI ने भारत में मुफ्त एआई एक्सेस देकर प्रतिस्पर्धा को और दिलचस्प बना दिया है.

Leave a comment