मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई है। राघौगढ़ स्थित जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज, जिसे सुरक्षा के लिहाज़ से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, वहां चोरों ने बड़ी ही चालाकी से सेंध लगाई। लाखों रुपये के गहनों और नकदी पर हाथ साफ करने से पहले चोरों ने घरों में रखी भगवान की मूर्तियों को कपड़े से ढंक दिया, मानो उन्हें अपने कृत्य पर शर्मिंदगी हो और वे भगवान की निगाहों से खुद को बचाना चाह रहे हों। इस अजीबोगरीब हरकत ने चोरी को एक अलग ही मोड़ दे दिया है और अब यह घटना चर्चा का विषय बन गई है।
चोरों ने कॉलेज परिसर में ऐसे लगाई सेंध
यह वारदात 24 जून की रात की है, जब गर्मी की छुट्टियों के चलते कॉलेज के अधिकतर प्रोफेसर बाहर गए हुए थे। इसी मौके का फायदा उठाते हुए चोर कॉलेज की फेंसिंग काटकर अंदर दाखिल हुए और सीधे पांच प्रोफेसर्स के बंगलों को निशाना बनाया। चोरों ने बारी-बारी से सभी बंगलों के ताले तोड़े और अंदर रखी अलमारियों से गहने, नकदी और कीमती सामान समेट लिया।
सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की है कि चोरों ने घरों में रखी भगवान की मूर्तियों को कपड़े से ढंक दिया। यह हरकत चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि आमतौर पर अपराधी इतनी 'संवेदनशीलता' नहीं दिखाते।
चोरी के बाद चोरों ने फ्रिज से निकाली कोल्ड ड्रिंक
इतना ही नहीं, चोरी करने के बाद चोरों ने बंगलों में रखे फ्रिज से कोल्ड ड्रिंक निकाली और आराम से पीकर निकल गए। प्रोफेसर अल्पना राठी ने बताया कि उनके घर से लाखों रुपये का सामान चोरी हुआ है। उन्होंने कहा, चोर न सिर्फ ताले तोड़कर घर में घुसे, बल्कि अलमारी में रखा हर कीमती सामान ले गए।
वहीं, एक अन्य प्रोफेसर ने बताया कि कॉलेज को भले ही हाई सिक्योरिटी ज़ोन कहा जाता है, लेकिन चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने चोरी के दौरान किसी चीज़ से परहेज नहीं किया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एएसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।
इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि अगर हाई सिक्योरिटी माने जाने वाले संस्थानों में भी इस तरह की चोरी हो सकती है, तो आम इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था कितनी मजबूत है?