ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का नाम भी सामने आया है। सुकेश ने दावा किया था कि हाउसफुल 5 की एक्ट्रेस जैकलीन उसके साथ रिलेशनशिप में थीं।
Jacqueline On Sukesh: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पिछले कुछ महीनों से ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में घिरी हुई हैं। सुकेश चंद्रशेखर, जो इस समय जेल में बंद है, बार-बार दावा करता रहा है कि जैकलीन उसकी गर्लफ्रेंड हैं, लेकिन जैकलीन ने एक बार फिर इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनका सुकेश से कोई निजी रिश्ता नहीं था और वह भी उसकी साजिश का शिकार हुई हैं।
जैकलीन ने साफ शब्दों में कहा कि सुकेश ने उन्हें गुमराह किया और खुद को एक नामी बिजनेसमैन बताकर उनके करीब आया। जैकलीन का कहना है कि उन्हें शुरुआत में यह अंदाजा नहीं था कि सुकेश कौन है और किन आपराधिक गतिविधियों में शामिल है।
सुकेश ने लव लेटर लिखकर जताया था प्यार
जेल में बंद सुकेश कई बार जैकलीन के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुका है। कभी वह उनके जन्मदिन पर चिट्ठियां भेजता है, तो कभी यॉट और महंगे तोहफे देने का दावा करता है। जैकलीन के लिए उसने जेल से कई प्रेम पत्र लिखे, जिनमें खुद को उसका सच्चा प्रेमी बताया। हालांकि जैकलीन ने हर बार सुकेश की इस ‘प्रेम कहानी’ को सिरे से खारिज किया।
जैकलीन का कहना है कि सुकेश ने उन पर और उनके परिवार पर कई महंगे गिफ्ट्स की बौछार करके विश्वास जीतने की कोशिश की। ईडी के मुताबिक, जैकलीन को सुकेश ने करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिए, जिनमें चार पर्शियन बिल्लियां, 57 लाख का घोड़ा, और बेशकीमती जूलरी शामिल थी।
ईडी की चार्जशीट पर जैकलीन ने जताई आपत्ति
जैकलीन इस मामले में दर्ज ईडी की चार्जशीट को रद्द कराने की कोशिश में जुटी हैं। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं और यह पूरा मामला उन्हें फंसाने की साजिश का हिस्सा है। जैकलीन ने अपनी याचिका में लिखा कि उन्होंने कभी भी मनी लॉन्ड्रिंग जैसी किसी गतिविधि में हिस्सा नहीं लिया और न ही सुकेश चंद्रशेखर के अपराध में कोई भूमिका निभाई।
जैकलीन ने कहा कि सुकेश और अदिति सिंह नामक महिला ने भी उन्हें फंसाने के लिए मिलकर झूठी कहानी गढ़ी। उन्होंने कोर्ट से अपील की कि ईडी द्वारा दर्ज एफआईआर और चार्जशीट को रद्द किया जाए।
आज होगा हाईकोर्ट में फैसला
जैकलीन फर्नांडिस के लिए आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई होनी है। कोर्ट यह तय करेगा कि ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट पर आगे कोई कार्रवाई होगी या नहीं। इस मामले पर पूरे बॉलीवुड की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि जैकलीन अगर दोषमुक्त होती हैं तो यह उनके करियर के लिए बड़ी राहत होगी।
क्या कहती हैं जैकलीन?
मीडिया से बातचीत में जैकलीन ने कहा: मेरे और सुकेश के बीच किसी भी तरह का रिलेशनशिप नहीं था। उसने मुझे गुमराह किया, और मेरी छवि खराब करने की कोशिश की। मैं कभी उसकी किसी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल नहीं रही। जैकलीन के मुताबिक, सुकेश ने जब खुद को रईस कारोबारी बताया तो उन्होंने उस पर भरोसा कर लिया, लेकिन बाद में जब हकीकत सामने आई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
इस पूरे मामले ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी हलचल मचा दी है। कई लोग जैकलीन का पक्ष लेते हुए कह रहे हैं कि उन्हें भी ठगा गया, जबकि कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतने महंगे तोहफे पाकर भी जैकलीन को शक क्यों नहीं हुआ।