Bigg Boss 19 के वीकेंड के वॉर में सलमान खान ने फरहाना भट्ट को गंदी गालियों और झगड़े के लिए फटकार लगाई, कंटेस्टेंट ने माफी मांगी और शो में पहली बार सलमान का गुस्सा देखने को मिला।
Bigg Boss 19: वीकेंड का वॉर इस बार दर्शकों के लिए बेहद रोचक और ड्रामेटिक साबित हुआ। बीते रविवार को सलमान खान ने पहली बार घर के किसी कंटेस्टेंट के व्यवहार पर इतना गुस्सा दिखाया कि घरवालों के साथ-साथ दर्शक भी दंग रह गए। इस बार फोकस में रही फरहाना भट्ट, जो घर की सबसे वोकल और एक्टिव कंटेस्टेंट्स में से एक मानी जाती हैं।
सलमान खान ने घरवालों को जमकर नसीहत दी और फरहाना के झगड़े और गंदी भाषा पर सीधे फटकार लगाई। सलमान ने कहा, “आप नहीं समझती कि आप अपने खेल में कितनी गलत हैं… बहुत गुस्सा आता है आपको। मैं दिलाऊं आपको गुस्सा।” इस पूरे वीकेंड के वॉर ने न केवल घरवालों की पोल खोल दी बल्कि दर्शकों के लिए भी टकराव और मनोरंजन का डबल डोज़ पेश किया।
वीकेंड वॉर में सलमान खान ने फरहाना को फटकारा
बीते हफ्ते घर में फरहाना भट्ट और नीलम गिरी के बीच विवाद हुआ था। फरहाना खुद को पीस एक्टिविस्ट कहती हैं और हमेशा किसी भी बहस या टकराव के लिए तैयार रहती हैं। नीलम, जो कि बिहार की डांसर हैं, सीधे और शांत स्वभाव की हैं। जब दोनों आमने-सामने आईं, तो फरहाना ने गाली-गलौज और तीखी भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने नीलम पर “झूठी बीमारी” और “दो कोड़ी की औरत” जैसी अपमानजनक टिप्पणियां की।
सलमान खान ने वीकेंड के वॉर में यह सब सुनते ही फरहाना को फटकार लगाई और कहा कि उनके व्यवहार की वजह से घर का माहौल खराब हो रहा है। सलमान ने फरहाना को सलाह दी कि उन्हें अपनी सोच और व्यवहार में बदलाव लाना होगा, नहीं तो घर में उनके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
अभिषेक बजाज पर बवाल
फरहाना भट्ट के गुस्से का कारण केवल नीलम ही नहीं थी। एक टास्क के दौरान अभिषेक बजाज ने फरहाना को उठाया था, जिसके बाद फरहाना लगभग 2 घंटे तक उदासी और ड्रामा करती रहीं। इस दौरान घरवालों से शिकायत करने लगीं और नेहन ने भी उन्हें भड़काया।
वहीं, अभिषेक बजाज, जो कि टीवी इंडस्ट्री के युवा अभिनेता हैं, पहले भी घरवालों के नजरिए में टारगेट हो चुके थे। उनके ऊपर शिकायतें होती रही हैं, जैसे ज्यादा खाना खाना, बिस्तर ठीक से न बनाना आदि। इस बार वीकेंड के वॉर में सलमान खान ने साफ कर दिया कि घर के नियमों और सहनशीलता की सीमा है और इसे तोड़ना सही नहीं है। अंत में फरहाना भट्ट को माफी मांगनी पड़ी और सलमान ने उन्हें नई नसीहत दी कि “आप जैसा सोचती हैं, बिल्कुल उसके उलट सोचने की कोशिश करें।”
वीकेंड के वॉर में ड्रामा और मनोरंजन
इस वीकेंड के वॉर ने न केवल घरवालों के झगड़े और विवादों को सामने लाया, बल्कि दर्शकों को भी काफी मनोरंजन और ड्रामा देखने को मिला। सलमान खान की फटकार और नसीहत ने यह साफ कर दिया कि बिग बॉस में किसी के लिए भी नियम से ऊपर उठना मुमकिन नहीं है।
घर के बाकी कंटेस्टेंट्स भी इस वीकेंड के वॉर के दौरान तनाव में नजर आए। फरहाना की बातचीत और उनकी गलियों ने घरवालों के कानों को चुभा तो, सलमान की सख्त नसीहत ने उन्हें सही दिशा में लाने का प्रयास किया।