Pune

Bigg Boss 19 Promo: अभिषेक बजाज के बाहर होते ही घर में मचा हंगामा, मालती चाहर का बदल गया रवैया

Bigg Boss 19 Promo: अभिषेक बजाज के बाहर होते ही घर में मचा हंगामा, मालती चाहर का बदल गया रवैया

‘बिग बॉस सीजन 19’ दर्शकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के चलते सुपरहिट साबित हो रहा है। शो में लगातार ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। फराहाना भट्ट और तान्या मित्तल अपने बर्ताव और झगड़ों से घर का माहौल गर्माए हुए हैं।

एंटरटेनमेंट न्यूज़: बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss 19) का ताज़ा प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा हुआ है। इस बार के एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा, इमोशन और टकराव देखने को मिलेगा। अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) के अचानक एविक्शन (Eviction) के बाद बिग बॉस का घर मानो ज्वालामुखी बन गया है। फैंस हैरान हैं कि शो के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक अभिषेक को बाहर कैसे कर दिया गया।

इस बीच, शो के नए प्रोमो (Bigg Boss 19 Promo) में मालती चाहर (Malti Chahar) का बदला हुआ रूप सबका ध्यान खींच रहा है। जहां एक ओर अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) अभिषेक के जाने से भावुक हैं, वहीं मालती घर में अलग ही ड्रामा क्रिएट करती नज़र आ रही हैं।

अभिषेक बजाज के एविक्शन से हिला बिग बॉस हाउस

पिछले एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) ने ‘वीकेंड का वार’ में जब अभिषेक के एविक्शन की घोषणा की, तो घर के सभी सदस्य सन्न रह गए। सबसे ज्यादा झटका अशनूर कौर को लगा, जो अभिषेक के बेहद करीब थीं। वो रोने लगीं और अभिषेक ने घर से निकलने से पहले उन्हें दिलासा दिया। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार सवाल उठा रहे हैं कि अभिषेक जैसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को इतनी जल्दी कैसे बाहर किया गया। कई लोगों ने उन्हें शो का “रियल विनर” तक करार दिया है।

अभिषेक के जाने के अगले दिन ही घर का माहौल पूरी तरह बदल गया। प्रोमो में दिखाया गया है कि मालती चाहर अचानक से बेहद अजीब और आक्रामक व्यवहार करती दिख रही हैं। वो पहले अमल और शहबाज के पास जाकर उन्हें इरिटेट करती हैं, फिर प्रणित मोरे के कान भरती हैं। इसके बाद उनका झगड़ा फरहाना भट्ट से हो जाता है। दोनों के बीच जमकर बहस होती है और मालती पूरी तरह बेकाबू दिखाई देती हैं।

घरवालों का कहना है कि मालती ये सब कैमरा अटेंशन के लिए कर रही हैं, ताकि शो में उनकी स्क्रीन टाइम बढ़े। फरहाना, अमल और प्रणित — तीनों ही मालती के इस रवैये से बेहद परेशान नजर आए।

प्रणित ने अशनूर को बचाया, गौरव ने उठाए सवाल

पिछले हफ्ते के एविक्शन टास्क में प्रणित मोरे ने अशनूर को बचाने का फैसला लिया, जबकि कई लोग उम्मीद कर रहे थे कि वो अभिषेक को बचाएंगे। इस फैसले के बाद घर में मतभेद बढ़ गए। गौरव ने प्रणित से सवाल किया कि उन्होंने सलमान खान की सलाह को नज़रअंदाज़ क्यों किया, क्योंकि होस्ट ने कहा था कि “जिस कंटेस्टेंट ने शो में सबसे ज्यादा योगदान दिया है, उसे बचाया जाए।”

बाद में प्रणित ने सफाई दी कि उन्होंने अशनूर को इसलिए बचाया क्योंकि उन्हें लगा कि वह “घर की भावनात्मक बैलेंस” बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रही हैं। लेकिन उनके इस बयान से विवाद और बढ़ गया।

सोशल मीडिया पर अभिषेक के एविक्शन को लेकर हंगामा

जैसे ही एपिसोड प्रसारित हुआ, Reddit और X (Twitter) पर फैंस ने बिग बॉस मेकर्स पर जमकर निशाना साधा। कई लोगों ने लिखा कि “अभिषेक इस सीजन के सबसे मजबूत खिलाड़ी थे, उनका जाना शो की सबसे बड़ी गलती है। कुछ फैंस ने यह भी कहा कि शो में “मैनिपुलेशन” हो रहा है और दर्शकों के वोटों को ठीक तरह से गिना नहीं गया। कई पोस्ट्स में #BringBackAbhishek ट्रेंड कर रहा है।

‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को चेतावनी दी कि आने वाले हफ्ते में डबल एविक्शन या सीक्रेट टास्क भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि “जो भी कंटेस्टेंट फेक गेम खेल रहा है, वो ज्यादा दिन नहीं टिकेगा। सलमान ने खासकर फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल को उनके व्यवहार को लेकर फटकार लगाई और कहा कि दर्शक अब “ड्रामा से ज्यादा सच्चाई” देखना चाहते हैं।

Leave a comment