Columbus

Bigg Boss 19: नेहल चुडासमा और बसीर अली का डबल एविक्शन, सलमान खान के शो में लगा बड़ा झटका

Bigg Boss 19: नेहल चुडासमा और बसीर अली का डबल एविक्शन, सलमान खान के शो में लगा बड़ा झटका

‘वीकेंड का वार’ एपिसोड हमेशा की तरह दर्शकों के लिए ड्रामा, इमोशन और सरप्राइज से भरा रहा, लेकिन इस बार शो में हुआ ट्विस्ट किसी ने भी नहीं सोचा था। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते हुआ डबल एविक्शन (Double Eviction)। 

एंटरटेनमेंट न्यूज़: बिग बॉस 19 के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में इस बार दर्शकों को बड़ा झटका लगा। जहां एक ओर शो में ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डोज़ जारी रहा, वहीं दूसरी ओर सरप्राइज डबल एविक्शन ने सभी को हैरान कर दिया। इस हफ्ते बसीर अली और नेहल चुडासमा को एक साथ शो से बाहर होना पड़ा। दोनों ही कंटेस्टेंट्स शो में शुरुआत से ही मजबूत दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन कम वोट्स मिलने के कारण उन्हें घर से बेघर होना पड़ा। 

डबल एविक्शन की इस घोषणा ने न सिर्फ घरवालों बल्कि दर्शकों को भी चौंका दिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि इनके बाहर जाने के बाद घर में गेम का समीकरण कैसे बदलता है।

बिग बॉस 19 में हुआ डबल एविक्शन

‘बिग बॉस 19’ के इस वीकेंड का वार में दो कंटेस्टेंट्स को एक साथ घर से बाहर कर दिया गया। शो के मेकर्स ने सरप्राइज डबल एविक्शन का ऐलान तब किया जब दर्शकों को इसकी उम्मीद तक नहीं थी। इस हफ्ते डेंजर जोन में चार कंटेस्टेंट थे — गौरव, बसीर, प्रणीत और नेहल। सलमान खान ने एपिसोड में वोटिंग के आधार पर सबसे कम वोट पाने वाले दो खिलाड़ियों का नाम घोषित किया, जो थे नेहल चुडासमा और बसीर अली।

गौरव और प्रणीत जहां इस बार बच गए, वहीं नेहल और बसीर को अपने बिग बॉस सफर को यहीं खत्म करना पड़ा। नेहल चुडासमा के एविक्शन की उम्मीद पहले से जताई जा रही थी, क्योंकि पिछले कुछ एपिसोड्स में उनकी परफॉर्मेंस थोड़ी कमजोर दिखाई दी थी। लेकिन बसीर अली का बाहर होना दर्शकों और सोशल मीडिया यूजर्स दोनों के लिए बड़ा शॉक साबित हुआ।

बसीर, जिन्हें इस सीजन का एक मजबूत और रणनीतिक खिलाड़ी माना जा रहा था, ने शो में कई बार अपनी पर्सनैलिटी, स्टैंड और गेम स्ट्रेटेजी से पहचान बनाई थी। कई फैंस ने ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर इस डबल एविक्शन पर नाराजगी जताई और बसीर के री-एंट्री की मांग भी की।

नेहल चुडासमा का उतार-चढ़ाव भरा सफर

पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स नेहल चुडासमा का बिग बॉस सफर शुरू से ही चर्चा में रहा। कभी उनकी ग्लैमरस पर्सनैलिटी तो कभी उनके विवादित बयान, उन्होंने कई बार शो के अंदर और बाहर दोनों जगह सुर्खियां बटोरीं। हाल के एपिसोड्स में, एक टास्क के दौरान नेहल और अमाल मलिक के बीच हुई बहस को लेकर काफी चर्चा रही। सलमान खान ने भी उस मुद्दे पर वीकेंड के वार में दोनों को फटकार लगाई थी।

कई बार साथी प्रतियोगियों से उनके झगड़े और इमोशनल ब्रेकडाउन ने दर्शकों को उन्हें लेकर मिक्स्ड रिएक्शन दिया। हालांकि, उनके एविक्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने लिखा — “नेहल ने खुद को बिना फेक हुए खेला। इस वीकेंड के वार को खास बनाने के लिए मीका सिंह और सोनाक्षी सिन्हा गेस्ट के रूप में पहुंचे। दोनों ने स्टेज पर सलमान खान के साथ मस्ती भरे पल साझा किए और घरवालों के साथ कुछ मजेदार टास्क भी करवाए।

 

Leave a comment