बलूचिस्तान में हिंसा का दौर जारी है। तुर्बत में केच उपायुक्त के काफिले पर रिमोट कंट्रोल बम से हमला हुआ, जिसमें कई सुरक्षाकर्मी और राहगीर घायल हुए। पिछले हफ्ते भी प्रांत में कई हमले हुए, सुरक्षा की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में लगातार हिंसा और आतंकी गतिविधियों का सिलसिला जारी है। प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर हमले हो रहे हैं। हाल ही में एक बार फिर तुर्बत इलाके में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को नुकसान पहुँचा।
तुर्बत में केच उपायुक्त के काफिले पर हमला
सूत्रों के अनुसार, धमाका तुर्बत इलाके के प्रेस क्लब रोड पर हुआ। विस्फोट के समय केच के उपायुक्त बशीर बारेच अपने काफिले के साथ इलाके से गुजर रहे थे। इस हमले में कम से कम सात सुरक्षाकर्मी और एक राहगीर घायल हो गए। हालांकि उपायुक्त बशीर बारेच सुरक्षित रहे, क्योंकि वे बुलेटप्रूफ वाहन में थे। इस धमाके में उनके वाहन को केवल आंशिक नुकसान पहुँचा।
रिमोट कंट्रोल से किया गया धमाका

बलूचिस्तान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जोहैब मोहसिन ने बताया कि यह हमला रिमोट कंट्रोल से सक्रिय एक मोटरसाइकिल बम के जरिए किया गया। उन्होंने कहा, “यह विस्फोट काफिले के गुजरने के दौरान किया गया, जिससे सुरक्षा बलों और राहगीरों को गंभीर खतरा पैदा हुआ।” उन्होंने बताया कि इस विस्फोट में अर्धसैनिक बल ‘लेवीस’ के पांच जवान भी घायल हुए। बाद में घायलों की संख्या बढ़कर आठ हो गई।
धमाके की तीव्रता
जोहैब मोहसिन ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास खड़े चार वाहन और पास की इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस और फ्रंटियर कोर के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे और मामले की जांच शुरू कर दी। अधिकारीयों ने कहा कि सुरक्षा बलों की तत्परता और उपायुक्त का बुलेटप्रूफ वाहन होने के कारण जान की हानि टली।
बलूच विद्रोहियों के हमले लगातार
बलूचिस्तान में यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पिछले हफ्ते भी प्रांत में कई हमले हो चुके हैं। बलूच विद्रोहियों ने कलात और केच जिलों में आईईडी धमाके किए थे। इन हमलों में तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और कई घायल हुए। विद्रोहियों ने कहा कि उनका उद्देश्य पाकिस्तान की सुरक्षा बलों को निशाना बनाना है। पहले हमला कलात जिले के ग्रेप इलाके में और दूसरा केच जिले के गोरकोप इलाके में हुआ।












