‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग अधूरी है और रिलीज़ पर अनिश्चितता बनी हुई है। को-एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्या ने बताया कि फिल्म डिब्बाबंद नहीं, बल्कि प्रोडक्शन अटकी है। फैंस अब भी अनुष्का शर्मा की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा की कमबैक फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ का इंतजार पिछले दो सालों से हो रहा है। 2022 में इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा हुई थी और इसे भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक बताया गया। लेकिन, अब तक फिल्म रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में लगातार खबरें आ रही थीं कि यह फिल्म शायद डिब्बाबंद हो गई है। इसी बीच फिल्म के को-एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्या ने ताज़ा बयान देकर स्थिति को लेकर कुछ नई जानकारी दी है।
शूटिंग पूरी न होना है सबसे बड़ा कारण
दिब्येंदु भट्टाचार्या ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने खुलासा किया— 'मैंने फिल्म का कुछ हिस्सा डायरेक्टर प्रोसित रॉय के घर पर देखा है। यह वाकई खूबसूरत फिल्म है, लेकिन यह अधूरी है। अनुष्का शर्मा का अभिनय बेहतरीन है, मगर अभी बहुत सा काम बाकी है।' यानी फिल्म डिब्बाबंद नहीं है, बल्कि अधूरी है और इसके पूरे होने का इंतजार है।
फैंस और एक्टर्स दोनों कंफ्यूज
दिब्येंदु का कहना है कि वह भी फैंस की तरह नहीं जानते कि फिल्म आखिर कब रिलीज होगी। उन्होंने कहा— 'अगर मुझे कोई पुख्ता जानकारी होती तो मैं सबसे पहले लोगों को बताता। नेटफ्लिक्स और क्लीन स्लेट प्रोडक्शन के बीच क्या बातचीत चल रही है, यह मुझे नहीं पता।' इस बयान से साफ है कि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
क्यों अटक गई ‘चकदा एक्सप्रेस’?
इस फिल्म का निर्माण क्लीन स्लेट फिल्म्स (अनुष्का के भाई कर्णेश शर्मा का प्रोडक्शन हाउस) और नेटफ्लिक्स मिलकर कर रहे थे। लेकिन 2024 में दोनों के बीच साझेदारी खत्म हो गई। इसी वजह से प्रोजेक्ट रुक गया और आगे की शूटिंग व पोस्ट-प्रोडक्शन का काम ठप हो गया।
अनुष्का शर्मा की लंबी ब्रेक के बाद वापसी
अनुष्का शर्मा ने आखिरी बार 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में काम किया था। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया। बीच में वह केवल फिल्म ‘कला’ में कैमियो रोल में नजर आईं। इस दौरान उनकी पर्सनल लाइफ में बड़ा बदलाव आया—वह दो बच्चों की मां बनीं और परिवार के साथ विदेश में समय बिताया। उनकी वापसी को लेकर फैंस बेहद उत्साहित थे। लेकिन ‘चकदा एक्सप्रेस’ का लगातार पोस्टपोन होना दर्शकों के लिए निराशाजनक साबित हो रहा है।
क्या फिल्म की रिलीज अब भी संभव है?
दिब्येंदु के बयान के बाद यह तो साफ है कि फिल्म पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। इसका मतलब है कि इसे डिब्बाबंद कहना सही नहीं होगा। लेकिन सवाल यही है कि प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े मुद्दे कब सुलझेंगे। अगर नेटफ्लिक्स और क्लीन स्लेट के बीच नई डील होती है या कोई नया प्लेटफॉर्म आगे आता है, तो यह फिल्म पूरी होकर रिलीज हो सकती है।
फैंस की उम्मीदें अब भी बाकी
अनुष्का शर्मा की एक्टिंग को लेकर हमेशा से दर्शकों की बड़ी उम्मीदें रही हैं। खासकर झूलन गोस्वामी जैसी प्रेरणादायक हस्ती पर बनी फिल्म के लिए उत्सुकता और भी ज्यादा है। सोशल मीडिया पर लोग बार-बार पूछते हैं कि 'चकदा एक्सप्रेस’ कब आ रही है?'