Columbus

Closing Bell: सेंसेक्स 849 अंक और निफ्टी 256 अंक गिरकर बंद, बैंकिंग शेयरों में भारी दबाव

Closing Bell: सेंसेक्स 849 अंक और निफ्टी 256 अंक गिरकर बंद, बैंकिंग शेयरों में भारी दबाव

सेंसेक्स मंथली एक्सपायरी सेशन में मंगलवार को बाजार करीब 1% गिरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 15 मई के बाद निचले स्तर पर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही, जबकि रियल्टी, डिफेंस, मेटल और फार्मा सेक्टर सबसे अधिक प्रभावित हुए। Vodafone Idea 9% गिरा, वहीं Eicher Motors में 3% तेजी रही।

Stock Market Closing: 26 अगस्त 2025 को सेंसेक्स मंथली एक्सपायरी सेशन में भारतीय शेयर बाजार करीब 1% गिरकर बंद हुआ। सेंसेक्स 849 अंक फिसलकर 80,787 पर, निफ्टी 256 अंक गिरकर 24,712 पर और निफ्टी बैंक 689 अंक गिरकर 54,450 के स्तर पर बंद हुआ। ट्रंप टैरिफ, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली की मुख्य वजह रही, जबकि FMCG और Eicher Motors में खरीदारी देखी गई।

FMCG छोड़कर सभी सेक्टर्स लाल निशान में बंद

सेक्टरवार देखें तो FMCG इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर्स लाल निशान में बंद हुए। मेटल, फार्मा और ऑयल & गैस इंडेक्स 1.5 प्रतिशत से ज्यादा फिसले। इसके अलावा रियल्टी, डिफेंस और PSE शेयरों में भी बिकवाली का दबाव नजर आया।

बाजार में बिकवाली का कारण

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ लागू होने की खबर के कारण मंगलवार को बाजार में दबाव देखने को मिला। बीते तीन महीनों में यह पहली बार है जब बाजार में इतनी व्यापक बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी के 50 स्टॉक्स में से 40 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए, जिनमें 4 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

किन स्तरों पर बंद हुआ बाजार

मंगलवार के सेशन में सेंसेक्स 849 अंक गिरकर 80,787 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 256 अंक की गिरावट के साथ 24,712 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 689 अंकों की गिरावट हुई। मिडकैप इंडेक्स 935 अंक फिसलकर 56,766 के स्तर पर बंद हुआ।

स्टॉक्स में प्रमुख गतिविधि

फार्मा सेक्टर में ट्रंप की दवा की कीमतों में कटौती की खबर के कारण बिकवाली देखने को मिली। वहीं, FMCG सेक्टर में GST दरों में कटौती की उम्मीद से खरीदारी रही। Britannia Industries इस सेक्टर में सबसे तेजी वाला शेयर रहा। कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में भी बड़ी गिरावट रही। Angel One और KFin में 3 से 5 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज हुई।

Vodafone Idea करीब 9 प्रतिशत फिसलकर बंद हुआ। सरकार ने इस कंपनी को कोई राहत पैकेज देने से इनकार किया है। PG Electro F&O बैन से बाहर निकलने के बाद करीब 4 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।

ऑटो सेक्टर में मिश्रित प्रदर्शन रहा। Maruti Suzuki 1 प्रतिशत नीचे बंद हुई। वहीं, बाइक्स पर जीएसटी दरों में कटौती की उम्मीद से Eicher Motors 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

Leave a comment