CUET UG 2025 का रिजल्ट 4 जुलाई को कभी भी जारी हो सकता है। एनटीए रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी करेगा। उम्मीदवार वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर अपना स्कोर और रैंक देख सकेंगे।
CUET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) किसी भी वक्त कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET UG) 2025 का रिजल्ट जारी कर सकती है। परीक्षा में शामिल लाखों छात्र बेसब्री से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध होगा। रिजल्ट के साथ-साथ एनटीए टॉपर्स की सूची भी जारी करेगा।
कब और कहां देख सकेंगे रिजल्ट
CUET UG 2025 का परिणाम 4 जुलाई को कभी भी जारी हो सकता है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से cuet.nta.nic.in पर लॉगइन करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट के साथ उम्मीदवारों को उनका All India Rank (AIR), स्कोर और विषयवार परफॉर्मेंस की जानकारी भी मिलेगी।
CUET UG टॉपर्स की भी होगी घोषणा
इस बार एनटीए केवल रिजल्ट ही नहीं बल्कि टॉपर्स लिस्ट भी जारी करेगा। उम्मीदवार विषयवार टॉपर्स और स्ट्रीमवार टॉपर्स की जानकारी भी देख सकेंगे। हर साल की तरह इस बार भी टॉपर्स की सूची उनके प्राप्तांक के आधार पर जारी की जाएगी। इस सूची में उन छात्रों के नाम होंगे जिन्होंने सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
परीक्षा कहां और कब हुई थी
CUET UG 2025 परीक्षा का आयोजन 13 मई से 3 जून के बीच किया गया था। यह परीक्षा देश के 388 परीक्षा केंद्रों और विदेश के 24 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था। एनटीए ने पहले प्रोविजनल आंसर-की 17 जून को और फाइनल आंसर-की 1 जुलाई को जारी कर दी थी। इसके आधार पर अब रिजल्ट तैयार किया गया है।
पिछले सालों के टॉपर्स कौन थे
साल 2024 में खुशकिरन कौर ने 800 में से 784 अंक हासिल करके टॉप किया था। उनके साथ संकल्प जैन और उत्सव मदान ने 764 अंक, मुस्कान ने 754 अंक और स्नेहा ने 752 अंक हासिल किए थे। वहीं, 2023 में भाविका ग्रोवर, सुदिती सिंहा, अदिति सिंह जैसी छात्राओं ने 100 परसेंटाइल के साथ टॉप किया था। ये टॉपर्स अलग-अलग स्ट्रीम से थे, जैसे ह्यूमैनिटीज और साइंस।
टॉपर्स की लिस्ट क्यों होती है खास
हर साल सीयूईटी के टॉपर्स की लिस्ट इसलिए खास होती है क्योंकि यह छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनती है। इससे यह पता चलता है कि देशभर से कौन-कौन से छात्र सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हैं और किन विषयों में छात्रों ने अधिक सफलता पाई है।
कॉलेज एडमिशन में सहायक होगा रिजल्ट
CUET UG का स्कोर देशभर की कई केंद्रीय और अन्य यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए अनिवार्य है। दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जेएनयू जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों में इसी स्कोर के आधार पर अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला दिया जाता है। ऐसे में छात्रों के लिए यह रिजल्ट बेहद अहम है।