Pune

CUET UG Result 2025: जल्द जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें स्कोर चेक

CUET UG Result 2025: जल्द जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें स्कोर चेक

एनटीए जल्द ही CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी करेगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। मेरिट लिस्ट के बाद काउंसलिंग होगी।

CUET UG Result 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 में शामिल हुए लाखों छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से CUET UG 2025 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार, 4 जुलाई को कभी भी रिजल्ट cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है।

वेबसाइट से ऐसे करें रिजल्ट चेक

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां रिजल्ट लिंक पर क्लिक कर, एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट किया जा सकता है।

परीक्षा का आयोजन और केंद्र

CUET UG 2025 परीक्षा 13 मई से 3 जून तक देशभर के 388 केंद्रों और विदेशों में 24 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। यह परीक्षा 13 भाषाओं और 23 डोमेन-विशिष्ट विषयों में आयोजित की गई थी, जिससे छात्रों को विभिन्न कोर्सों में दाखिले के अवसर मिल सकें।

आंसर की और ऑब्जेक्शन प्रक्रिया

एनटीए ने इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 17 जून को जारी की थी। इसके लिए ऑब्जेक्शन विंडो 20 जून तक खुली रही थी। इसके बाद 1 जुलाई को फाइनल आंसर-की जारी की गई। अब सभी की निगाहें रिजल्ट पर टिकी हैं।

किन यूनिवर्सिटी में मिलेगा दाखिला

CUET UG 2025 में सफल होने वाले उम्मीदवार देश की प्रमुख यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के योग्य होंगे। इनमें प्रमुख रूप से दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) जैसे प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हैं। इन विश्वविद्यालयों में स्नातक कोर्सों में दाखिला केवल CUET स्कोर के आधार पर होगा।

काउंसलिंग प्रक्रिया की तैयारी करें

रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद विभिन्न विश्वविद्यालय काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और सभी दस्तावेज तैयार रखें। काउंसलिंग के दौरान स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट और कट ऑफ मार्क्स तैयार किए जाएंगे।

रिजल्ट चेक करने की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

  • एनटीए की वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर CUET UG 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन होगा।
  • डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
 

Leave a comment