देवरिया जिले के नदौली गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जहाँ पाँच वर्ष का बालक शिवांश (उर्फ गुल्लू) असलहा से खेलते समय गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी के अनुसार, बालक ननिहाल गया हुआ था और मेला देखने गया था। उसी दौरान वह असलहा से खेल रहा था, तभी अचानक गोली चल गई और वह पेट में गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सलेमपुर ले जाया गया। वहाँ उसकी स्थिति गंभीर पाई गई, इसलिए चिकित्सकों ने उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज भेजा। वहाँ से और बेहतर देखभाल हेतु बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने सूचना पाते ही भटनी तथा सलेमपुर थानों के अधिकारियों को सक्रिय कर दिया। घायल बालक के मामा से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कर्मी घटना की जांच में लगे हुए हैं और असलहे का स्रोत एवं गोली चलने की घटना के पीछे कारणों की पड़ताल कर रहे हैं।