दिल्ली-NCR में लगातार 24 घंटे से हो रही रिमझिम बारिश के बाद राजधानी का मौसम बेहद सुहाना और सुकूनभरा हो गया है। बादलों की चादर और ठंडी हवा ने गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी है।
Weather Update: उत्तर भारत में Monsoon 2025 ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और इससे संबंधित राज्यों में बारिश का दौर जारी है। खास तौर पर Delhi-NCR, Rajasthan, Uttarakhand, Himachal Pradesh और Bihar में झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिला दी है। साथ ही, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए कई जगहों पर heavy rainfall alert भी जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में सुहाना हुआ मौसम
पिछले 24 घंटों से Delhi-NCR में रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश से वातावरण बेहद खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 7-8 दिनों तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश (light to moderate rain) होती रहेगी। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है जिससे लोगों को काफी राहत मिली है।
राजस्थान में कई इलाकों में भारी बारिश, अलर्ट जारी
राजस्थान में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है। बीते 24 घंटों में चाकसू में सबसे अधिक 97 मिमी बारिश दर्ज की गई है। IMD Jaipur के अनुसार पूर्वी राजस्थान में हल्की से भारी बारिश हुई, जबकि पश्चिमी हिस्सों में मध्यम बारिश देखी गई। विशेष रूप से कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभागों में 12-13 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy to Very Heavy Rain) की संभावना है।
उत्तराखंड में झमाझम बारिश, कई इलाकों में रिकॉर्ड वर्षा
Uttarakhand Weather Update के मुताबिक राज्य के देहरादून, मसूरी, नैनीताल, हल्द्वानी, रानीखेत, चंपावत और बागेश्वर जैसे इलाकों में बीते 24 घंटों में जोरदार बारिश हुई है। मसूरी में 130.2 मिमी, चंपावत के टनकपुर में 136 मिमी और देहरादून के हाथीबड़कला में 118 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस बारिश ने एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं भूस्खलन (landslides) और सड़कों के बंद होने की संभावना को भी बढ़ा दिया है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश से सड़कें बंद
Himachal Pradesh Monsoon News के अनुसार भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-3 (NH-3), जो पंजाब के अटारी को लद्दाख के लेह से जोड़ता है, उसका मंडी-धरमपुर खंड बाधित हो गया है। राज्य में कुल 245 सड़कें अब भी बंद पड़ी हैं। मनाली, जुब्बड़हट्टी, पांवटा साहिब, नाहन जैसे क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है। साथ ही राज्य सरकार ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने की अपील की है।
बिहार में मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार
IMD Bihar ने 18 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है, जिसमें गया, पटना, भागलपुर, दरभंगा, समस्तीपुर जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं (40 किमी/घंटा तक) चलने की संभावना है। हालांकि येलो अलर्ट गंभीर नहीं होता, लेकिन इससे निचले इलाकों में waterlogging और localized flooding की आशंका बनी रहती है। साथ ही बाहरी गतिविधियों और यातायात पर असर पड़ सकता है।