Columbus

Dividend Stock: Oil India ने घोषित किया फाइनल डिविडेंड, जानिए पूरी डिटेल

Dividend Stock: Oil India ने घोषित किया फाइनल डिविडेंड, जानिए पूरी डिटेल

Oil India Limited ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹1.50 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 4 सितंबर 2025 तय की है और डिविडेंड का भुगतान AGM में मंजूरी मिलने के 30 दिनों के भीतर किया जाएगा। इससे पहले कंपनी दो इंटरिम डिविडेंड भी दे चुकी है।

Dividend stock: ऑयल एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन कंपनी Oil India Limited ने अपने शेयरधारकों को खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 फेस वैल्यू पर ₹1.50 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 4 सितंबर 2025 तय की गई है। डिविडेंड का भुगतान कंपनी की 66वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी मिलने के बाद 30 दिनों के भीतर होगा। AGM 18 सितंबर 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। इससे पहले कंपनी शेयरधारकों को ₹7 और ₹3 प्रति शेयर के दो इंटरिम डिविडेंड पहले ही दे चुकी है।

कितना मिलेगा डिविडेंड

कंपनी ने बताया कि इस बार शेयरधारकों को 15 प्रतिशत यानी 1.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलेगा। यह डिविडेंड 10 रुपये फेस वैल्यू पर दिया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि वित्त वर्ष 2025 में ऑयल इंडिया पहले ही दो इंटरिम डिविडेंड का भुगतान कर चुकी है। कंपनी ने पहला इंटरिम डिविडेंड 7 रुपये प्रति शेयर और दूसरा इंटरिम डिविडेंड 3 रुपये प्रति शेयर दिया था। अब फाइनल डिविडेंड 1.50 रुपये प्रति शेयर और जुड़ जाएगा।

AGM की तारीख भी तय

Oil India Limited ने अपनी 66वीं वार्षिक आम बैठक की तारीख भी घोषित कर दी है। कंपनी की एजीएम 18 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे होगी। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य ऑडियो विजुअल माध्यमों से आयोजित की जाएगी। इसी बैठक में फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी जाएगी।

कब मिलेगा यह डिविडेंड

कंपनी ने कहा है कि 4 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी इस दिन तक जिन निवेशकों के पास ऑयल इंडिया के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के पात्र बन जाएंगे। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार डिविडेंड का भुगतान शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।

निवेशकों की नजर शेयर पर

डिविडेंड की घोषणा के बीच कंपनी के शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली। 22 अगस्त को बीएसई पर ऑयल इंडिया का शेयर 0.27 प्रतिशत फिसलकर 409.40 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और एजीएम की घोषणा के बाद बाजार में इस स्टॉक पर नजरें टिकी हुई हैं।

कंपनी की ओर से समय-समय पर डिविडेंड देने की परंपरा रही है। बीते सालों में भी ऑयल इंडिया ने अपने शेयरधारकों को आकर्षक रिटर्न दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेशकों की दिलचस्पी ज्यादा रहती है क्योंकि इससे उन्हें नियमित आमदनी का फायदा मिलता है।

Oil India का कारोबार

Oil India Limited देश की दूसरी सबसे बड़ी नेशनल ऑयल एंड गैस कंपनी है। कंपनी का मुख्य कारोबार तेल और गैस की खोज और उत्पादन से जुड़ा है। इसके अलावा कंपनी पाइपलाइन ट्रांसपोर्टेशन, रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल से भी जुड़ी हुई है। कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल और सरकारी समर्थन की वजह से इसमें स्थिरता बनी रहती है।

डिविडेंड को लेकर उत्साह

शेयरधारकों में इस डिविडेंड को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। कंपनी की ओर से पहले दिए गए इंटरिम डिविडेंड और अब फाइनल डिविडेंड की घोषणा से निवेशकों को भरोसा मिला है कि कंपनी अपने मुनाफे को शेयरधारकों के साथ बांटने के लिए प्रतिबद्ध है।

कंपनी का कहना है कि वह भविष्य में भी अपने कारोबार को और विस्तार देने की योजना पर काम कर रही है। घरेलू ऊर्जा की मांग लगातार बढ़ रही है और ऐसे में ऑयल इंडिया की भूमिका और अहम हो जाती है। इसी क्रम में कंपनी डिविडेंड के जरिए अपने निवेशकों को भी संतुष्ट कर रही है।

Leave a comment