ये हसीना कोई और नहीं बल्कि दिव्या खोसला हैं, जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए करीब 20 साल हो चुके हैं। हालांकि इतने लंबे करियर के बावजूद दिव्या अभी भी एक सोलो हिट का इंतजार कर रही हैं।
एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड में अक्सर ऐसी कई अभिनेत्रियां होती हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए चर्चाओं में रहती हैं लेकिन अभिनय में खास नाम नहीं कमा पातीं। ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं दिव्या खोसला कुमार। हालांकि एक्टिंग में वह कोई बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाईं, लेकिन आज वह फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ी पहचान रखती हैं। वजह है उनकी पर्सनल लाइफ, जिसमें वह टी-सीरीज के मालिक और म्यूजिक इंडस्ट्री के किंग भूषण कुमार की पत्नी हैं।
शादी के बाद करियर पर लगा ब्रेक
दिव्या खोसला ने 2004 में 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और बॉबी देओल नजर आए थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी और इसके साथ ही दिव्या का करियर भी रफ्तार नहीं पकड़ पाया। इसके तुरंत बाद ही दिव्या ने सभी को चौंकाते हुए 2005 में भूषण कुमार से शादी कर ली।
दोनों ने माता वैष्णो देवी मंदिर में शादी के सात फेरे लिए थे। शादी के बाद दिव्या ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त हो गईं। 6 साल बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया।
एक बार फिर फिल्मों में वापसी लेकिन नाकामी बरकरार
लंबे ब्रेक के बाद दिव्या ने एक बार फिर 'सत्यमेव जयते 2' के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम नजर आए थे। लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसके बावजूद दिव्या का नाम इंडस्ट्री में चर्चाओं में रहता है। वजह है उनका ग्लैमरस अंदाज और सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग।
कमाई में किसी बड़ी सुपरस्टार से कम नहीं
भले ही दिव्या की फिल्में फ्लॉप रही हों, लेकिन कमाई के मामले में वह करोड़ों की मालकिन हैं। जानकारी के अनुसार दिव्या खोसला कुमार की नेटवर्थ 206 करोड़ रुपये है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 42 करोड़ रुपये बताई जाती है। ऐसा कहा जाता है कि वह हर महीने करीब 24 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं।
दिव्या के पति भूषण कुमार फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में गिने जाते हैं। वह टी-सीरीज के मालिक हैं, जिसे उनके पिता गुलशन कुमार ने खड़ा किया था। भूषण कुमार की संपत्ति को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स आती रही हैं: भूषण कुमार की नेटवर्थ 4500 करोड़ रुपये है। उनकी संपत्ति 1000 करोड़ रुपये के आस-पास है। वहीं Hurun’s Rich List 2022 के मुताबिक भूषण कुमार की कुल संपत्ति 10,000 करोड़ रुपये आंकी गई है।
दिव्या खोसला कुमार का नाम क्यों है चर्चाओं में?
भले ही दिव्या एक्टिंग में सफलता न पा सकी हों लेकिन वह आज भी सोशल मीडिया और बॉलीवुड पार्टियों में छाई रहती हैं। उनकी खूबसूरती, फिटनेस और लग्जरी लाइफस्टाइल हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है। अक्सर कहा जाता है कि उनकी पहचान अब टी-सीरीज के मालिक की पत्नी और ग्लैमरस सेलिब्रिटी के तौर पर ज्यादा होती है।