राजस्थान के दूदू में एलपीजी सिलेंडर ट्रक हादसे पर सचिन पायलट ने राज्य सरकार को घेरा, कहा—“सरकार में न सोच है, न क्षमता।” बिहार चुनाव पर बोले—“जनता बदलाव का मन बना चुकी है, गठबंधन को भारी समर्थन।”
जयपुर: राजस्थान के दूदू इलाके में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और केमिकल टैंकर के बीच हुई भीषण दुर्घटना के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बार-बार हो रहे ऐसे हादसे यह दर्शाते हैं कि प्रशासन और सरकार जनसुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं हैं।
सचिन पायलट ने कहा कि सरकार को जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी चाहिए, लेकिन बार-बार घट रही घटनाएं यह साबित करती हैं कि प्रशासनिक स्तर पर गंभीर खामियां हैं। उन्होंने इस हादसे को “प्रशासन की नाकामी” बताते हुए कहा कि यह केवल एक हादसा नहीं बल्कि शासन की उदासीनता का उदाहरण है।
सरकार की लापरवाही से बढ़ रहे हादसे
पायलट ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब राज्य में ऐसा बड़ा हादसा हुआ है। उन्होंने याद दिलाया कि कुछ समय पहले जबलपुर के पास बाघरोड़ा में टैंकर विस्फोट हुआ था जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। उनके अनुसार, सरकार और प्रशासन ने उन घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया और अब वही लापरवाही दूदू में देखने को मिली।
उन्होंने कहा, “बार-बार हादसे हो रहे हैं, पहले बाघरोड़ा में टैंकर फटा, अब दूदू में गैस ट्रक में विस्फोट हुआ। यह बताता है कि प्रशासनिक तंत्र में समन्वय और नियंत्रण की भारी कमी है।” पायलट ने यह भी कहा कि राज्य में ट्रैफिक मैनेजमेंट, आपातकालीन प्रतिक्रिया और सुरक्षा मानकों को लेकर सरकार का ध्यान नहीं है।
पायलट बोले- सरकार में न सोच बची, न क्षमता
दूदू हादसे के संदर्भ में पायलट ने कहा कि “इस सरकार में या तो काम करने की क्षमता नहीं है या फिर सोच की कमी है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के कामकाज का तरीका ऐसा है मानो उसे जनता की समस्याओं से कोई सरोकार ही नहीं।
उन्होंने आगे कहा, “अस्पतालों में आग लग रही है, दवाइयों से बच्चों की मौत हो रही है, सड़कों पर हादसे बढ़ रहे हैं, और अब गैस सिलेंडर ट्रक में विस्फोट—यह सब सरकार की जनसेवा के प्रति असंवेदनशीलता को दिखाता है। प्रशासन को आत्मचिंतन करना चाहिए कि वे जनता की सेवा के लिए हैं या सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए।”
बिहार चुनाव को लेकर पायलट का दावा
राजस्थान के मुद्दों पर बयान देने के साथ ही सचिन पायलट ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बदलाव के लिए तैयार है और गठबंधन को मजबूत जनसमर्थन मिल रहा है।
पायलट ने कहा, “बिहार में जनता अब बदलाव चाहती है। 20 साल से लोग ऊब चुके हैं। हमारा गठबंधन पूरी तरह सक्रिय है और गांव-गांव तक समर्थन की लहर चल रही है।” उन्होंने दावा किया कि 14 नवंबर को होने वाले चुनावों में गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा।