पाकिस्तान क्रिकेट टीम की एशिया कप 2025 में भारत से लगातार हार ने जहां फैंस को निराश किया है, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस मुद्दे पर एक मज़ाकिया लेकिन तीखा कटाक्ष किया है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर तीखा कटाक्ष किया है। खान ने कहा कि अगर पाकिस्तान को भारत के खिलाफ क्रिकेट मैच जीतना है, तो नकवी और मुनीर को ओपनिंग करनी चाहिए। यह टिप्पणी उन्होंने दुबई में चल रहे एशिया कप में भारत द्वारा पाकिस्तान को आसानी से हराए जाने के बाद की।
इमरान की बहन अलीमा खान ने सोमवार को बताया कि खान ने मजाकिया अंदाज में यह सुझाव दिया था कि मैच जीतने का एकमात्र तरीका यह है कि सेना प्रमुख और पीसीबी अध्यक्ष बल्लेबाजी करें, और अंपायर के तौर पर पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा और मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान रजा हों।
इमरान खान का व्यंग्यात्मक बयान
यह टिप्पणी तब आई जब दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के दो मैचों में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से शिकस्त दी। इमरान खान की बहन अलीमा खान ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उनके भाई का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट केवल तभी भारत को हरा सकता है, जब “ओपनिंग जोड़ी” नकवी और मुनीर की हो।
उन्होंने आगे यह भी जोड़ा कि अंपायर पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा और मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान रजा होने चाहिए। वहीं, थर्ड अंपायर के तौर पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सरफराज डोगर की नियुक्ति होनी चाहिए।
PCB और आर्मी चीफ पर आरोप
इमरान खान लंबे समय से PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी पर “अक्षमता और भाई-भतीजावाद” का आरोप लगाते रहे हैं। उनका कहना है कि नकवी की नीतियों और फैसलों ने पाकिस्तानी क्रिकेट को बर्बाद कर दिया है। वहीं, इमरान ने आर्मी चीफ जनरल मुनीर पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने तत्कालीन चीफ जस्टिस ईसा और चुनाव आयुक्त रजा की मदद से फरवरी 2024 के आम चुनावों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का जनादेश चुरा लिया।
- पाकिस्तान टीम को मौजूदा एशिया कप में भारत के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
- पहला लीग मैच: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।
- सुपर-4 मैच: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 6 विकेट से बाजी मारी और 7 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
इन दोनों हारों के बाद पाकिस्तान की टीम और कप्तान सलमान अली आगा पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं, फैंस में भी गुस्सा और निराशा देखने को मिल रही है। अब पाकिस्तान के सामने अगली चुनौती श्रीलंका है। सुपर-4 राउंड में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति जैसा है। अगर पाकिस्तान जीतता है तो फाइनल की उम्मीदें जिंदा रहेंगी। अगर हारता है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।