Pune

प्रेमी ने बेटी के सामने की महिला की चाकू से हत्या, खून से सना छुरा लेकर फरार

प्रेमी ने बेटी के सामने की महिला की चाकू से हत्या, खून से सना छुरा लेकर फरार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की उसकी बेटी के सामने चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात सोमवार देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र के बल्लोच टोला मोहल्ले में हुई। मृतका की पहचान 40 वर्षीय शकिमुन निशा के रूप में हुई है, जिनके पति शहाबुद्दीन की मौत चार साल पहले हो चुकी थी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम रुस्तम है, जो पेशे से पेंटर है और पड़ोस के मकान में किराए पर रहता था। वह शकिमुन से शादी करना चाहता था, लेकिन महिला इसके लिए तैयार नहीं थी। वारदात के वक्त शकिमुन घर के अंदर कुर्सी पर बैठी थीं। तभी रुस्तम वहां पहुंचा, पहले उनकी बेटी रेशमा पर हमला किया, फिर शकिमुन के पेट में चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गया।

आरोपी की धमकियों से परेशान थी महिला

रेशमा ने बताया कि रुस्तम आजमगढ़ का रहने वाला है और उसकी प्रवृत्ति हिंसक थी। उसकी पत्नी और बच्चे उसे छोड़ चुके थे। मोहल्ले में रहने वाले लोग भी उसकी हरकतों से परेशान थे। वारदात के समय कई स्थानीय लोग गली में मौजूद थे, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। रेशमा ने घटना की जानकारी अपने भाई जावेद को दी, जिसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल से कुछ दूरी पर खून से सना चाकू (आलाकत्ल) भी बरामद कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने महिला के बेटे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में टीमें गठित की गई हैं।

पुलिस का दावा – जल्द होगी गिरफ्तारी

इस मामले में सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मृतका और रुस्तम पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे। आपसी विवाद के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a comment