Columbus

गोल्ड-चांदी में जबरदस्त गिरावट, जानें कितने रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

गोल्ड-चांदी में जबरदस्त गिरावट, जानें कितने रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना ₹200 टूटकर ₹1,07,670 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,000 गिरकर ₹1,26,000 प्रति किलो पर आ गई। हालांकि, एमसीएक्स और वैश्विक बाजार में सोना-चांदी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। विश्लेषकों का मानना है कि ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और भू-राजनीतिक जोखिमों से सोने में तेजी बनी रहेगी।

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जहां सोना ₹200 सस्ता होकर ₹1,07,670 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,000 गिरकर ₹1,26,000 प्रति किलो पर आ गई। इससे पहले शनिवार को दोनों धातुएं ऑल-टाइम हाई पर पहुंची थीं। वहीं एमसीएक्स और ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी रिकॉर्ड स्तरों पर बने हुए हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक ब्याज दरों में कटौती की संभावना, कमजोर अमेरिकी जॉब डेटा और रूस-यूक्रेन तनाव जैसे कारक सोने की तेजी को सपोर्ट कर रहे हैं।

दिल्ली में सोने के दाम गिरे

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक 8 सितंबर को सोने की कीमतों में गिरावट आई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये टूटकर 1,07,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपये गिरकर 1,06,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

शनिवार को सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 900-900 रुपये उछलकर क्रमशः 1,07,870 और 1,07,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर था।

चांदी में बड़ी गिरावट

सोने के साथ-साथ चांदी के दाम भी टूटे। पीटीआई के अनुसार सोमवार को चांदी 1,000 रुपये गिरकर 1,26,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। शनिवार को यह 1,27,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची थी, जो इसका सर्वकालिक उच्च स्तर था।

MCX पर सोना वायदा

घरेलू वायदा बाजार यानी एमसीएक्स पर सोने की चाल थोड़ी अलग रही। अक्टूबर डिलीवरी के लिए सोना वायदा 447 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत बढ़कर 1,08,175 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं दिसंबर वायदा 370 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 1.09 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया।

MCX पर चांदी का हाल

चांदी के वायदा भाव में मजबूती देखने को मिली। सोमवार को दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी 1,703 रुपये यानी 1.36 प्रतिशत उछलकर 1,26,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। यह इसका अब तक का सर्वाधिक स्तर है।

चांदी को मिल रहा सपोर्ट

ऑग्मोंट की अनुसंधान प्रमुख रेनिशा चैनानी के अनुसार चांदी को औद्योगिक मांग से मजबूत सहारा मिल रहा है। सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स की बढ़ती मांग के चलते चांदी के भौतिक बाजार में तंगी बनी हुई है। चैनानी ने कहा कि निवेशक अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर नज़र रखेंगे। यह आंकड़े फेड की नीति बैठक से पहले सर्राफा कीमतों की दिशा तय कर सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का रुख अब भी तेज बना हुआ है। हाजिर सोना 35.11 डॉलर यानी 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,621.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कॉमेक्स पर दिसंबर डिलीवरी का सोना वायदा 3,662 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचकर रिकॉर्ड बना चुका है।

Leave a comment