Google Gemini अब सिर्फ वायरल फोटोज या टेक्स्ट जनरेट करने तक सीमित नहीं रहा। कंपनी ने इसमें एक नया फीचर जोड़ा है, जिससे यूजर्स कुछ ही सेकंड्स में प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा केवल प्रो यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही सभी के लिए रोल आउट की जाएगी।
Google Gemini Presentation Feature: गूगल ने अपने AI असिस्टेंट Gemini को एक नया अपग्रेड दिया है, जिससे यह अब प्रेजेंटेशन भी तैयार कर सकता है। कंपनी ने यह फीचर फिलहाल प्रो यूजर्स के लिए चीन और अमेरिका जैसे बाजारों में रोल आउट किया है। यूजर्स इसके Canvas टूल के जरिए किसी डॉक्यूमेंट, रिसर्च पेपर या टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से प्रेजेंटेशन बना सकते हैं। यह फीचर बुक इनसाइट, एजुकेशनल कंटेंट और प्रोडक्ट लॉन्च जैसी प्रेजेंटेशन तैयार करने में मदद करेगा। गूगल जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी करने की योजना में है।
AI असिस्टेंट को मिला नया अपग्रेड
Google Gemini अब सिर्फ वायरल फोटोज या टेक्स्ट जनरेट करने तक सीमित नहीं रहा। कंपनी ने इस AI असिस्टेंट में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से यूजर्स कुछ ही सेकंड्स में प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते हैं। फिलहाल यह फीचर केवल प्रो यूजर्स के लिए जारी किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Canvas टूल से बनेंगे प्रेजेंटेशन
Gemini के इस नए फीचर के जरिए यूजर्स अपने रिसर्च पेपर, डॉक्यूमेंट या टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते हैं। इसमें पहले से मौजूद Canvas टूल को अपग्रेड कर अब प्रेजेंटेशन क्रिएशन की सुविधा जोड़ी गई है। टूल में कई थीम-आधारित स्लाइड्स पहले से बनी हैं, जिनकी मदद से यूजर कंटेंट और डिजाइन दोनों जल्दी सेट कर सकता है।
हर तरह की प्रेजेंटेशन तैयार करेगा Gemini
इस नए फीचर की मदद से यूजर्स बुक इनसाइट, एजुकेशनल कंटेंट, प्रोडक्ट लॉन्च, ऑनबोर्डिंग गाइड और केस स्टडी जैसी प्रेजेंटेशन बना सकते हैं। पूरा प्रोसेस कुछ ही सेकंड्स में पूरा हो जाता है और यूजर को अलग से कंटेंट या इमेज ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती।
तेजी से बढ़ रही है Gemini की लोकप्रियता
Google Gemini की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। हाल ही में यह Apple App Store पर ChatGPT को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला AI असिस्टेंट बन गया था। लगातार नए फीचर्स के साथ Gemini अब AI चैटबॉट्स की रेस में और मजबूत दावेदार बनता जा रहा है।













