Pune

'हरि हर वीरा मल्लू' विवादों के बीच बनी ब्लॉकबस्टर, पवन कल्याण ने रिलीज से पहले ही किया 150 करोड़ का बिजनेस

'हरि हर वीरा मल्लू' विवादों के बीच बनी ब्लॉकबस्टर, पवन कल्याण ने रिलीज से पहले ही किया 150 करोड़ का बिजनेस

पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' को लेकर काफी विवाद जरूर हुआ, लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म के लिए दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। यह फिल्म 24 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Hari Hara Veera Mallu: साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu)' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। जहां एक ओर इस फिल्म को लेकर बीते कुछ समय से विवाद छाए हुए थे, वहीं दूसरी तरफ पवन कल्याण ने इस फिल्म के जरिए एक नया रिकॉर्ड बना डाला है।

फिल्म पर विवादों के बाद भी क्रेज बरकरार है और रिलीज से पहले ही यह फिल्म 150 करोड़ रुपये का प्री-रिलीज बिजनेस कर चुकी है। यह पवन कल्याण के करियर की अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है।

तेलुगु राज्यों में थिएटर राइट्स से बंपर कमाई

'हरि हर वीरा मल्लू' के थिएटर राइट्स तेलुगु राज्यों में 150 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं। इस बात की जानकारी हिंदुस्तान टाइम्स ने फिल्म की प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक करीबी सूत्र के हवाले से दी है। तेलुगु सिनेमा में यह डील अपने आप में बड़ी मानी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए भी कम से कम 150 करोड़ का आंकड़ा पार करना जरूरी होगा।

ओटीटी राइट्स भी बने बड़ी डील का हिस्सा

'हरि हर वीरा मल्लू' के डिजिटल राइट्स (OTT Rights) पहले ही प्राइम वीडियो ने खरीद लिए थे। लगभग तीन साल पहले जब फिल्म की घोषणा हुई थी, तभी इसके डिजिटल राइट्स 75 करोड़ रुपये में फाइनल कर लिए गए थे। हालांकि रिलीज में देरी और विवादों के चलते ओटीटी डील की कीमत 10 करोड़ रुपये कम कर दी गई थी। 

यानी फाइनल डील 65 करोड़ रुपये में हुई। इसके बावजूद, प्री-रिलीज बिजनेस में थिएटर और डिजिटल दोनों राइट्स मिलाकर फिल्म ने अब तक लगभग 215 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

फिल्म को लेकर क्यों मचा था विवाद?

'हरि हर वीरा मल्लू' को लेकर बीते कुछ महीनों में बहुजन समाज के संगठनों ने विरोध किया था। आरोप था कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है, जिससे समाज विशेष की भावनाएं आहत हो सकती हैं। इसी के चलते फिल्म को रिलीज ना होने की धमकियां भी मिल चुकी थीं। हालांकि निर्माताओं ने सफाई दी कि फिल्म एक फिक्शनल स्टोरी है और इसका उद्देश्य किसी भी समाज को ठेस पहुंचाना नहीं है।

फिल्म को डायरेक्ट किया है एएम ज्योति कृष्णा ने। यह एक्शन-ड्रामा फिल्म पवन कल्याण के डिप्टी सीएम बनने के बाद उनकी पहली बड़ी स्क्रीन पर वापसी है।

स्टारकास्ट

  • पवन कल्याण: लीड रोल
  • बॉबी देओल: मुग़ल शासक औरंगजेब के किरदार में
  • निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही, सत्यराज: महत्वपूर्ण भूमिकाओं में
  • रिलीज डेट: 24 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

पवन कल्याण के लिए यह फिल्म सिर्फ एक सिनेमा प्रोजेक्ट नहीं बल्कि उनके राजनीतिक करियर के बाद का पहला बड़ा कमबैक भी है। आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम बनने के बाद फैंस के बीच उनका क्रेज और बढ़ गया है। यही वजह है कि फिल्म के प्री-रिलीज बिजनेस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Leave a comment