Columbus

Malaika Arora: अंकल-आंटी संग खिंचवाई फोटो, एक्ट्रेस का खास पोज हुआ वायरल

Malaika Arora: अंकल-आंटी संग खिंचवाई फोटो, एक्ट्रेस का खास पोज हुआ वायरल

बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्री और डांसर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपने आइकॉनिक डांस नंबरों के लिए, तो कभी अपनी स्टाइलिश अदाओं के लिए। इस बार मलाइका किसी फिल्म या शो की वजह से नहीं, बल्कि एक फैन मोमेंट के चलते चर्चा में हैं। 

एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड दिवा मलाइका अरोड़ा हमेशा ही अपने फैन्स के बीच खास चर्चा में रहती हैं। पैपराजी हो या कोई इवेंट, मलाइका के साथ फोटो खिंचवाने वालों की भीड़ हमेशा लगी रहती है। हाल ही में ऐसा ही एक मजेदार फैन मोमेंट देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक अंकल स्टेज पर मलाइका के साथ फोटो खिंचवाने की ज़िद करते दिखे। 

खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी पत्नी को भी स्टेज पर बुलाकर मलाइका के साथ तस्वीर खिंचाने की बेताबी दिखाई। मना करने के बावजूद अंकल अपनी पत्नी को स्टेज पर ले आए और फोटो खिंचवाया। मलाइका ने भी पूरे ग्रेस के साथ आंटी के साथ पोज दिए।

चचा गॉट नो चिल! - मलाइका अरोड़ा

दरअसल, हाल ही में एक इवेंट में मलाइका अरोड़ा स्पॉट की गईं। इस दौरान एक अंकल स्टेज पर चढ़कर उनके साथ फोटो खिंचाने पहुंचे। खास बात यह रही कि अंकल अकेले नहीं, बल्कि अपनी पत्नी को भी स्टेज पर लेकर आ गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरू में इवेंट टीम ने अंकल को रोका, लेकिन उनकी जिद के आगे किसी ने नहीं सुनी। अंकल ने पत्नी का हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज पर खींच लाया और मलाइका के साथ पोज देने लगे।

मलाइका ने भी इस मौके पर बेहद ग्रेसफुल अंदाज दिखाया। उन्होंने आंटी संग स्टेज पर खड़े होकर कैमरों के लिए पोज दिए। अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे देख मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

फिल्मों और आइटम सॉन्ग्स में चमक बिखेर चुकीं मलाइका

मलाइका अरोड़ा का नाम आते ही सबसे पहले उनके सुपरहिट डांस नंबर याद आते हैं। “छैय्या-छैय्या”, “मुन्नी बदनाम हुई” और “अनारकली डिस्को चली” जैसे गानों ने उन्हें बॉलीवुड की टॉप डांसिंग दिवा बना दिया। पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में भी मलाइका ने एक छोटा लेकिन अहम किरदार निभाया। भले ही उनका रोल ज्यादा लंबा नहीं था, लेकिन स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी ने दर्शकों का ध्यान खींचा।

फिल्मों के अलावा मलाइका अक्सर टीवी रियलिटी शोज में जज की भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कई डांस रियलिटी शोज को जज किया है, जहां उनकी ग्लैमरस एंट्री और स्टाइलिश लुक हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं। बच्चों की परफॉर्मेंस देखकर उनका उत्साह और रिएक्शन अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है।मलाइका अरोड़ा की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही है। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर अरबाज खान से शादी की थी, लेकिन कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए और तलाक ले लिया।

Leave a comment