ICMAI ने CMA Foundation June 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। हावड़ा की रिया पोद्दार टॉपर बनी हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट और टॉपर्स लिस्ट icmai.in पर चेक कर सकते हैं।
ICMAI CMA June Result 2025: इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने सीएमए जून 2025 सत्र की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इंटर और फाइनल परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इस वर्ष परीक्षा में हावड़ा की रिया पोद्दार ने टॉप किया है और पहला स्थान हासिल किया है।
CMA Foundation June 2025 का रिजल्ट घोषित
इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने CMA फाउंडेशन जून 2025 परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब ICMAI की वेबसाइट icmai.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस बार हावड़ा की रिया पोद्दार ने टॉप किया है। रिजल्ट के साथ ही ICMAI ने टॉपर्स की सूची भी जारी की है, जिसमें देश भर के शीर्ष पांच सफल उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
रिया पोद्दार बनीं ऑल इंडिया टॉपर
परीक्षा परिणामों में रिया पोद्दार ने ऑल इंडिया में पहला स्थान हासिल कर संस्था और परिवार का नाम रोशन किया है। अन्य टॉपर्स में अक्षत अग्रवाल, मोहित दास, भव्या अग्रवाल, पेनुगोंडा साई राघवेंद्र रेड्डी और मट्टुपल्ली गायत्री श्रव्या शामिल हैं।
ऐसे चेक करें CMA फाउंडेशन रिजल्ट
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं।
- होमपेज पर “CMA Foundation Result June 2025 Scorecard” लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
- भविष्य के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
जो छात्र CMA Foundation June 2025 परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अब अगले स्तर यानी CMA Intermediate परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन भी ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
पास होने के लिए जरूरी मार्किंग क्राइटेरिया
परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को दो शर्तों को पूरा करना होता है-
- प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक
- कुल मिलाकर 50% या उससे अधिक अंक
यदि छात्र इन दोनों शर्तों को पूरा करते हैं तो उन्हें पास माना जाएगा और वे इंटरमीडिएट स्तर पर प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
उत्तर पुस्तिका के लिए कर सकते हैं आवेदन
परीक्षा में पास या फेल दोनों ही छात्र उत्तर पुस्तिका की प्रति (Answer Copy) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भी प्रक्रिया और शुल्क ICMAI की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ये हैं CMA Foundation June 2025 के टॉप 5 टॉपर्स
- रिया पोद्दार
- अक्षत अग्रवाल
- मोहित दास / भव्या अग्रवाल
- पेनुगोंडा साई राघवेंद्र रेड्डी
- मट्टुपल्ली गायत्री श्रव्या
वेबसाइट पर रखें नजर
ICMAI से जुड़ी आगे की किसी भी सूचना जैसे इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन, परीक्षा डेट्स, आंसर शीट आवेदन आदि के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे icmai.in वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।