Columbus

Imam ul Haq ने इंग्लैंड में जड़ा शतक, पाकिस्तान टीम से बाहर लेकिन फॉर्म बरकरार

Imam ul Haq ने इंग्लैंड में जड़ा शतक, पाकिस्तान टीम से बाहर लेकिन फॉर्म बरकरार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam ul Haq) इस समय इंग्लैंड के वनडे कप में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह यॉर्कशायर टीम की ओर से खेल रहे हैं और अब तक पांच मुकाबलों में तीन शतक जड़ चुके हैं। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ इमाम-उल-हक़ इस समय इंग्लैंड के वनडे कप में गजब की लय में नज़र आ रहे हैं। इंटरनेशनल टीम से बाहर चल रहे इमाम को शुरुआत में यॉर्कशायर टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के निजी कारणों से टूर्नामेंट से हटने के बाद उन्हें जगह मिली। इसके बाद से इमाम ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।

इमाम ने अब तक 5 मैचों में तीन शतक लगाए हैं। नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ उन्होंने मात्र 130 गेंदों पर धुआंधार 159 रन ठोके, जिसमें 20 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके बाद लंकाशायर के खिलाफ भी उन्होंने शानदार 117 रनों की पारी खेली। वहीं, मिडिलसेक्स के खिलाफ लक्ष्य छोटा होने के बावजूद इमाम नाबाद 54 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिला गए।

इंग्लैंड में गूंजा इमाम का बल्ला

इमाम उल हक ने यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए अपनी बल्लेबाज़ी से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने नॉर्थहैम्पटनशायर, लंकाशायर और ससेक्स जैसी टीमों के खिलाफ धमाकेदार पारियां खेलीं। नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ उन्होंने 130 गेंदों पर 159 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 2 छक्के निकले।

लंकाशायर के खिलाफ उन्होंने 117 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी। मिडिलसेक्स के खिलाफ लक्ष्य छोटा होने के बावजूद इमाम ने नाबाद 54 रन बनाए और मैच को आसानी से यॉर्कशायर की झोली में डाल दिया। डरहम के खिलाफ उनका प्रदर्शन फीका रहा और वे सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए।

ससेक्स के खिलाफ इमाम ने एक बार फिर शतक ठोकते हुए 105 गेंदों पर 106 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े और टीम को जीत दिलाई। यॉर्कशायर के लिए अपने पहले ही मैच में उन्होंने 55 रन बनाए थे, जो इस बात का संकेत था कि वह लंबे समय तक चलने वाले हैं।

पाकिस्तान टीम से बाहर लेकिन फॉर्म में बरकरार

इमाम उल हक पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 75 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47 की औसत से 3152 रन बनाए। उनके खाते में 9 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, पिछले 10 वनडे मुकाबलों में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक ही फिफ्टी लगाई, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। उन्हें हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी जगह नहीं मिली थी।

दिलचस्प बात यह है कि इमाम को पाकिस्तान टीम में पहली बार मौका भी एक खिलाड़ी की चोट की वजह से मिला था। फखर जमां के चोटिल होने पर उन्हें भारत के खिलाफ खेलने का अवसर मिला था, हालांकि वह उस मैच में सिर्फ 10 रन ही बना पाए थे।

Leave a comment