Pune

India vs Australia T20 Series 2025: ऑस्ट्रेलिया की टीम में बड़ा बदलाव, एडम जंपा की जगह तनवीर सांगा को मिला मौका

India vs Australia T20 Series 2025: ऑस्ट्रेलिया की टीम में बड़ा बदलाव, एडम जंपा की जगह तनवीर सांगा को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए न्यू साउथ वेल्स के युवा लेग स्पिनर तनवीर सांगा को टीम में शामिल किया है। यह फैसला तब लिया गया जब नियमित स्पिनर एडम जंपा ने निजी कारणों से सीरीज के पहले मैच से नाम वापस ले लिया।

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। अनुभवी लेग स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) ने निजी कारणों से पहले टी20 मैच से नाम वापस ले लिया है। उनकी जगह अब युवा लेग स्पिनर तनवीर सांगा (Tanveer Sangha) को टीम में शामिल किया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने सोमवार को इस बदलाव की आधिकारिक पुष्टि की। 23 वर्षीय तनवीर सांगा कैनबरा (Canberra) में टीम से जुड़ चुके हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 29 अक्टूबर को मनुका ओवल (Manuka Oval, Canberra) में खेला जाएगा।

एडम जंपा हुए बाहर, परिवार को दी प्राथमिकता

एडम जंपा ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद स्पिनर्स में से एक हैं। हालांकि, उन्होंने इस बार परिवार को प्राथमिकता दी है। बताया जा रहा है कि जंपा की पत्नी गर्भवती हैं और यह कपल अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है। इसी वजह से उन्होंने भारत के खिलाफ पहले मैच से खुद को बाहर कर लिया।

जंपा इससे पहले भी पर्थ में खेले गए भारत के खिलाफ वनडे मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। अब टी20 सीरीज के शुरुआती मैच से बाहर होने के बाद उनके स्थान पर तनवीर सांगा को मौका मिला है।

कौन हैं तनवीर सांगा?

तनवीर सांगा ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए लेग स्पिनर हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई है। भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 10 टी20 मैचों में 24.90 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। उनके करियर का सबसे यादगार प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रहा, जब उन्होंने एक पारी में 4 विकेट झटके थे। 

इसके अलावा, हाल ही में उन्होंने न्यू साउथ वेल्स ब्लूज़ (New South Wales Blues) की ओर से खेले गए वनडे कप में शानदार गेंदबाजी की और 10 विकेट लेकर टीम के सबसे सफल गेंदबाज बने। तनवीर सांगा ने पिछले कुछ समय में घरेलू और ‘A’ स्तर के क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।

ऑस्ट्रेलिया A के भारत दौरे पर उन्होंने कानपुर में खेले गए तीन लिस्ट-ए मैचों में 7 विकेट चटकाए थे। वनडे कप 2025 में उन्होंने 14.10 की औसत से विकेट लेकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। उनकी निरंतरता, आक्रामक लाइन-लेंथ और विकेट लेने की क्षमता ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ताओं के रडार पर बनाए रखा है। यही कारण है कि एडम जंपा के बाहर होने के बाद उन्हें तुरंत अवसर दिया गया।

ऑस्ट्रेलियाई टी20 स्क्वाड 

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जंपा और तनवीर सांगा।

 

Leave a comment