IMFA ने टाटा स्टील के फेरो अलॉय प्लांट को ₹610 करोड़ में खरीदा। कंपनी ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट भी घोषित किया और 5 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया। स्टॉक में 5% की तेजी दर्ज की गई।
Stock Market: मेटल सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी Indian Metals and Ferro Alloys (IMFA) के शेयरों में मंगलवार को 5% की तेजी देखी गई। स्टॉक ने ₹1,275 के इंट्राडे हाई को टच किया। इस तेजी का कारण कंपनी की ओर से टाटा स्टील के फेरो अलॉयज़ प्लांट को ₹610 करोड़ में खरीदने की जानकारी है। इसके साथ ही कंपनी ने सितंबर तिमाही का क्वार्टर रिजल्ट भी घोषित किया।
टाटा स्टील प्लांट अधिग्रहण से बढ़ेगी उत्पादन क्षमता
4 नवंबर को कंपनी के बोर्ड ने टाटा स्टील के फेरो अलॉयज़ प्लांट की संपत्ति खरीदने का प्रस्ताव मंजूर किया। इसके लिए IMFA और टाटा स्टील के बीच Asset Transfer Agreement (ATA) पर हस्ताक्षर होंगे। इस अधिग्रहण से कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ेगी और फेरो एलॉय बिजनेस को विस्तार मिलेगा।
प्लांट IMFA की खदानों और कलिंगनगर के आगामी प्रोजेक्ट के पास स्थित होने के कारण लागत में बचत और संचालन में कुशलता आएगी। कंपनी का कहना है कि अधिग्रहण 3 से 6 महीने के भीतर पूरा हो सकता है, बशर्ते सभी सरकारी मंजूरी और समझौते की शर्तें पूरी हों।
क्वार्टर रिजल्ट: मुनाफा घटा, रेवेन्यू बढ़ा
IMFA ने सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 98.77 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले साल के 125.72 करोड़ रुपये से 21.4% कम है। वहीं, कुल रेवेन्यू 3.86% बढ़कर 718.65 करोड़ रुपये हुआ। फेरो एलॉय बिजनेस का रेवेन्यू 718.07 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 4% बढ़ा, लेकिन EBIT में लगभग 15% की गिरावट देखी गई। कंपनी के पावर और माइनिंग सेगमेंट ने मामूली घाटा दर्ज किया।
5 रुपये डिविडेंड का ऐलान
IMFA ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया। इसके लिए 11 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। पात्र शेयरधारकों को यह डिविडेंड 3 दिसंबर 2025 को दिया जाएगा।












